अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी,बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर आज दूसरे दिन भी संघ भवन सीतामढ़ी में अध्यापक नियमावली 2023 के प्रतिरोध में जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में विद्यालय कार्य उपरान्त सत्याग्रह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।सभी सत्याग्रही ने समवेत स्वर में कहा कि वर्तमान महागठबंधन की सरकार हमलोगों के साथ वादाखिलाफी कर रही है।इन्होंने अपने चुनाव घोषणा पत्र में स्पष्ट उल्लेख किया था कि सरकार बनने के बाद राज्यकर्मी की दर्जा, समान काम के लिए समान वेतन, एवं पुरानी पेंशन की सुविधा दी जाएगी।जबतक राज्यकर्मी की दर्ज नही दी जाएगी तबतक प्रतिरोध जारी रहेगा। सत्याग्रह पर जिला सचिव आलोक रंजन, कोषाध्यक्ष संजीव कुमार ठाकुर, रविरंजन पासवान, मुर्तुजा शाह,दबीर अहमद, रमेश कुमार, विश्वजीत कुमार, शंकर कुमार, उमानाथ झा,अनिल कुमार चौधरी, राजकुमार दास, विजय कुमार, महेश महतो,गणेश पासवान, अंजुम रेजा, फकरुल हसन,सत्यजीत, जमशेद इमाम,हेमन्त कुमार,प्रवीण कुमार आदि ने भाग लिया।
