अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर आज तीसरे दिन भी संघ भवन सीतामढ़ी में परिहार, बथनाहा,बेलसंड एवं, परसौनी प्रखंड के शिक्षको ने अध्यापक नियमावली 2023 के प्रतिरोध में जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में विद्यालय कार्य उपरान्त सत्याग्रह आन्दोलन का आयोजन किया गया। संघ के मासिक पत्रिका प्राच्य प्रभा सम्पादक मण्डल के सदस्य संगीता चौधरी ने कहा की जबतक सरकार राज्यकर्मी में समायोजन नही करती है तबतक यह आन्दोलन जारी रहेगा।जिला सचिव आलोक रंजन, कोषाध्यक्ष संजीव कुमार ठाकुर,रविरंजन पासवान, मुर्तुजा शाह, राकेश कुमार,अनुमण्डल सचिव रविन्द्र कुमार, प्रखण्ड अध्यक्ष लालबाबू राम,भोला प्रसाद, सोमनाथ मिश्रा, नागेंद्र महतो,प्रखण्ड सचिव तारिक अहमद, योगेन्द्र पासवान, अजय रंजन सहित आरती कुमारी, शिप्रा, रंजना कुमारी, नीतू कुमारी, रेखा गुप्ता, विजय कुमार, राजीव रंजन, अभय झा,सत्येन्द्र चौधरी, जाकिर अंसारी,अजय शंकर प्रसाद,वीरेन्द्र कुमार आदि सत्याग्रहियों ने कहा कि सरकार बिना शर्त राज्यकर्मी में समायोजित करें।कल सोनबरसा, बैरगनिया, चोरौत,पुपरी, एवं नानपुर प्रखण्ड के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी विद्यालय कार्य उपरान्त सत्याग्रह पर बैठेंगे।
