अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी,अदिथि संस्था द्वारा जिला के डुमरा स्थित एक आवासीय होटल परिसर में मानव तस्करी, बाल श्रम एवं बंधुआ मजदूरी जैसे अपराध पर अंकुश लगाने एवं पीड़ितों की पहचान, जांच एवं बचाव से संबंधित विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया I इस कार्यशाला में इंटरनेशनल जस्टिस मिशन (IJM) के विशेषज्ञों को संस्था द्वारा आमंत्रित कर जिले के संबंधित विभिन्न विभागों के अधिकारियों का प्रशिक्षण एवं क्षमता वर्धन किया गया I

इंटरनेशनल जस्टिस मिशन के 2 सदस्यों द्वारा भारतीय दंड संहिता की धारा 370 एवं बाल श्रम निषेध अधिनियम से जुड़े विभिन्न प्रावधानों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई I मौके पर उपस्थित जिले के विभिन्न विभाग के अधिकारियों ने भी अपने-अपने अनुभवों को साझा किया I अदिथि संस्था की परियोजना निर्देशक, परिणीता कुमारी एवं मानसी समादार द्वारा उपस्थित जिले के अधिकारियों का अभिनंदन करते हुए जिले के विभिन्न मामलों में किए गए बचाव कार्य एवं प्रभाव पर चर्चा की गई I इस कार्यशाला में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी, सशस्त्र सीमा बल 51वी बटालियन के अधिकारी, बाल संरक्षण पदाधिकारी , बाल कल्याण समिति के सदस्य, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, चाइल्डलाइन जिला समन्वयक , बीसीएम जीविका एवं अन्य सहयोगी विभाग के अधिकारी सम्मिलित हुए I
