अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी जिला अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ महिला प्रकोष्ठ सीतामढ़ी की बैठक स्थानीय ओरिएंटल मध्य विद्यालय सीतामढ़ी मैं प्रकोष्ठ की अध्यक्ष रंजना झा की अध्यक्षता में हुई। संचालन अर्चना कुमारी, प्रधानाध्यापक ने किया।

बैठक में शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों की संवेदनहीनता के कारण शिक्षकों के वर्षों से लंबित मांगों को पूरा नहीं करने पर आक्रोश व्यक्त किया गया। बैठक में एम ए सी पी का पत्र निर्गत करने, भूतलक्षी प्रभाव से प्रोन्नति पत्र निर्गत करने, जनवरी 96 से उच्च योग्यताधारी शिक्षकों को प्रोन्नति एवं एमए सीपी का लाभ देने, सभी विद्यालयों में सभी वर्गों की किताब पहुंचाने, महिला शिक्षिकाओं को मानसिक प्रताड़ना देना बंद करने, एमडीएम रसोईया एवं सुरक्षा प्रहरी का लंबित वेतन का भुगतान अभिलंब करने, एस एस ए से आच्छादित शिक्षकों का एचआरएमएस से जोड़कर वेतन का भुगतान करने, भविष्य निधि का हिसाब अद्यतन कराने, इत्यादि मांगों के लिए संघ के निर्णय अनुसार 30 मई को आंदोलन के प्रथम चरण में शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारियों को गुलाब का फूल भेंट करने का निर्णय का स्वागत करते हुए जिला के सभी महिला शिक्षिकाओं से गुलाब का फूल कार्यक्रम में उपस्थित होने का आह्वान किया गया।

बैठक में प्रकोष्ठ की उपाध्यक्ष अंजू कुमारी , कोषाध्यक्ष आशा कुमारी , महासचिव ,अर्चना यादव , कार्यकारिणी सदस्य रीता कुमारी,गीता कुमारी, मंजू कुमारी ,आशा कुमारी द्वितीय, अंजुमन बानो, शशि प्रिया, नूर सबा, कैसर जहां परवेज ,कुमारी अर्चना, सुनीता कुमारी ,सुषमा कुमारी एवं जीनत जहां परवेज सहित अन्य शिक्षिका उपस्थित थी।
