अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी, गर्मी छुट्टियों में स्कूली बच्चे बुनियादी पढ़ाई में दक्षता प्राप्त करे इसके लिये जिले में आयोजित होने वाले समर कैम्प की सफलता के लिये जीविका के प्रखंड स्तरीय नोडल पर्सन का जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन शहर स्थित जीविका कार्यालय में किया गया। प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रूप में तैनात प्रखंड के जिला समन्वयक जंग बहादुर सहनी एवं जीविका के कॉम्युनिकेसन प्रबंधक अभिषेक कुमार ने बताया कि इस वर्ष पूरे जिले में समर कैम्प का आयोजन शिक्षा विभाग प्रथम एवं जीविका के सहयोग से किया जा रहा है। जिस समर कैम्प में ऐसे बच्चे शामिल होंगे जो अन्य बच्चों की अपेक्षा कमजोर हैं। उन्होंने बताया कि असर के सर्वे के अनुसार वर्ग 6 के मात्र 38 प्रतिशत बच्चे ही धारा प्रवाह अपने पाठ्य पुस्तक को पढ़ पाते है। कोबिड के दौरान स्कूल बंद रहने के कारण बच्चो में कमी को अब तक दूर नही किया जा सका है। ऐसी परिस्थिति में इस गर्मी छुट्टी में बच्चो की कमी को पाटने के उद्देश्य से समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए छठी और सातवीं कक्षा के कमजोर बच्चों का चयन किया जाएगा । प्रथम संस्था के सहयोग से 1 जून से 30 जून के बीच लगने वाले कैंप गांव गांव में लगाया जाएगा, इसके लिए ध्यान रखा जाएगा चयनित बच्चों के आस-पास ही स्थल चिन्हित हो । इस कैंप के लिए प्रशिक्षित स्वयं सेवक के माध्यम से प्रतिदिन 2 घंटे तक विशेष शिक्षा प्रदान किया जाएगा। कैम्प में प्रत्येक 10 से 15 बच्चों को शामिल किया जाएगा। कैम्प के पूर्व स्वयंसेवको को कैम्प के लिये बच्चो का चयन कमाल टूल्स के द्वारा कर बेसलाइन इंट्री 25 से 30 मई के बीच करना होगा। 1 जून से 30 जून तक बच्चो को गतिविधियों के माध्यम से कमाल का कैम्प आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर जीविका के डीपीएम उमाशंकर भगत ने कहा कि 1 जून से प्रथम द्वारा तैयार किये गए कमाल व मोड्यूल के साथ बच्चो का कक्षा संचालन किया जाएगा। इसमें जीविका कर्मियों के द्वारा स्वयं सेवक का चयन , बच्चो को चिन्हित कर केंद्र स्थल का इसके पूर्व चयन कर ले। इस कैम्प का शुभारंभ सभी लोग उत्सव के तरह करे। कैम्प का उदघाटन जनप्रतिनिधियों से कराये, व अभिवावकों को अवश्य जोड़े। मौके पर सभी 17 प्रखंडों के नोडल पर्सन मौजूद थे।
