भागलपुर. शादियों के सीजन में बिहार से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे सुन आप भी दंग रह जाएंगे. इस घटना में एक दुल्हन सुहागरात को ही पति को छोड़ ससुराल से फरार हो गई साथ ही गहने और रुपये पर भी हाथ साफ कर गई. गृहस्थी बसाने के सपने देखने वाला दूल्हा अब थाने के चक्कर लगा रहा है ताकि उसे न्याय मिले.
मामला भागलपुर जिला से जुड़ा है. नवगछिया इलाके के नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के एक गांव में शादी कर ससुराल पहुंची नवविवाहिता फरार हो गई. घटना को लेकर पीड़ित पति नंदलाल ठाकुर ने भवानीपुर थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवायी है. पीड़ित ने बताया कि उसके हाथो की मेंहदी भी अभी नही छूटी थी. अभी तो पत्नी के साथ घर बसाने का सपना ही देख रहा था कि ऐसा हो गया. 21 मई को मुंगेर के बरियारपुर थाना क्षेत्र के लोहछी लक्ष्मीपुर में धूमधाम से उसकी शादी हुई थी. 22 मई को पत्नी के साथ वो अपने घर पहुंचा.
