अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी,भाजपा डुमरा ग्रामीण पूर्वी एवम् डुमरा ग्रामीण मंडल पश्चिमी के मंडल पदाधिकारी ,शक्ति केंद्र प्रमुख,एवम बूथ अध्यक्षों की बैठक विधान सभा कार्यालय भासर में हुई।बैठक की अध्यक्षता विधान सभा प्रभारी डा देवेश कुमार ने की।संगठनात्मक वृत्त निवर्तमान जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने लिया।बैठक को पूर्व भाजपा विधान परिषद प्रत्याशी देवेन्द्र साह ने संबोधित करते हुए कहा की हम जिला के सभी कार्यकर्ताओं के सुख दुःख में खड़े रहेंगे और हम सब मिलकर पार्टी के विचारधारा को जन जन तक पहुंचाएंगे।लाभार्थी सम्मेलन प्रभारी राहुल सिंह ने कहा की 17 जुन को पुनौरा का प्रेक्षागृह विराट लाभार्थी सम्मेलन का साक्षी बनेगा।बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के नगर विधायक डॉ मिथिलेश कुमार ने कहा की हम कार्यकर्त्ता थे,कार्यकर्त्ता हैं और कार्यकर्त्ता बनकर आप सबों के साथ लगातार काम करेंगे।बैठक में मंडल प्रभारी मुरारी कुमार, मंडल अध्यक्ष बैजू कुमार,महेश साह, भाजपा नेता सुशील कुमार सिंह, पूर्व मुखिया जितेंद्र श्रीवास्तव,ऋषि राकेश,प्रेमशंकर सिंह,नवीन कुशवाहा,मंडल अध्यक्ष नगर पूर्वी डा शत्रुघ्न यादव,पूर्व मुखिया गणेश साह सहित सैकड़ों अपेक्षित दायित्व वान कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।
