• Tue. Sep 26th, 2023

गर्मी की छुट्टियो में आयोजित समर कैम्प का उत्सवी माहौल में शुरू, रीगा के अन्हारी में प्रखंड प्रमुख व जिला पार्षद ने किया उद्घाटन।
कमजोर बच्चों के लिए लगेगा समर कैंप।
गर्मियों की छुट्टियों में बच्चे बुनियादी भाषा का लेंगे ज्ञान।
22697 चिन्हित बच्चो को 2993 स्वयंसेवक करेंगे भाषा में दक्ष।

ByFocus News Ab Tak

Jun 2, 2023


अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी, गर्मी छुट्टियों में स्कूली बच्चे बुनियादी पढ़ाई में दक्षता प्राप्त करें इसके लिए एक माह तक चलने वाले समर कैंप का उत्सवी माहौल में शुरुआत किया गया। रीगा प्रखंड के अन्हारी पंचायत स्थित मध्य विद्यालय भोरहा हिंदी में आयोजित समर कैम्प का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख लक्ष्मी प्रसाद यादव, जिला पार्षद सीमा देवी, मुखिया डॉ मुरारी,सर्वशिक्षा अभियान के डीपीओ सुभाष कुमार,व डीपीओ स्थापना अमरेन्द्र पाठक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर प्रमुख ने अभिवावकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग एवं प्रथम के सहयोग से गर्मी की छुट्टियों में छठा एवं सातवीं के बच्चो के लिये भाषा मे दक्ष बनाने को जो प्रयास किया जा रहा है वह काफी सराहनीय है। इस कैम्प में अपने बच्चो को जरूर भेजे। डीपीओ सुभाष कुमार ने बताया की इस वर्ष आयोजित होने वाला समर कैम्प में ऐसे बच्चे शामिल होंगे जो अन्य बच्चों की अपेक्षा कमजोर हैं। इसके लिए पूरे जिले में छठी और सातवीं के बच्चों को चिन्हित किया गया है । प्रथम संस्था के सहयोग से 1 जून से 30 जून के बीच लगने वाले समर कैंप गांव गांव में लगा है,इसके लिए ध्यान रखा गया है कि चयनित बच्चों के आस-पास के स्कूलों से उन्हें टैग किया गया है। इस कैंप के लिए प्रशिक्षित 2993 स्वयं सेवक के माध्यम से 22697 चिन्हित बच्चो को प्रतिदिन 2 घंटे तक विशेष शिक्षा प्रदान किया जाएगा। कैम्प में प्रत्येक 10 से 15 बच्चों को शामिल किया जाएगा। इस अवसर पर डीपीओ स्थापना अमरेन्द्र पाठक ने बताया कि असर के सर्वे से यह स्पष्ट दिखता है कि बच्चो में भाषायी ज्ञान का आभाव है, जिसे दूर करने में यह समर कैम्प काफी लाभदायक होगा।

समर कैम्प के बारे में एसआरपी संजय कुमार मधु ने कहा कि 1 जून से चलने वाले समर कैम्प में प्रथम द्वारा तैयार किये गए कमाल व मोड्यूल के साथ बच्चो का कक्षा संचालन किया जाएगा। समापन के अवसर पर जुलाई में सभी बच्चो का शैक्षणिक मेला का आयोजन किया जायेगा , जहाँ बच्चो की दक्षता के बारे में अभिवावकों को अवगत कराया जायेगा, साथ ही स्वयं सेवकों को प्रमाणपत्र भी दिया जायेगा। प्रधानाध्यापक राजेश कुमार द्वारा समर कैम्प में सहयोग की डीपीओ द्वय ने काफी सराहना की । मौके पर बीईओ सरिता कुमारी, एपीओ पवन कुमार, प्रथम के जंग बहादुर सहनी, सुधीर कुमार, प्रधानाध्यापक राजेश कुमार,शिक्षक हरिशंकर प्रसाद बबलू,अमर कुमार, केआरपी संजय कुमार सिंह, शैल देवी,अमित कुमार, समेत शिक्षासेवक व बड़ी संख्या में अभिवावक मौजूद थे।वही बाजपट्टी प्रखंड के 21 केंद्रों पर 1 जून से 30 जून तक चलने वाले समर कैंप का शुरुआत उत्सवी माहौल में किया गया। प्रखंड के 7 शिक्षा सेवकों एवं 14 चिन्हित स्वयंसेवकों द्वारा वर्ग 6 एवं 7 के बच्चों को भाषा के ज्ञान में दक्षता दिलाने का प्रयास किया जाएगा। शिक्षा सेवक मोहम्मद गुफरान के समर कैंप स्थल का जायजा लेने पहुंची प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पूनम कुमारी ने बताया कि प्रथम व शिक्षा विभाग के प्रयास से वर्ग 6 एवं 7 के बच्चों को भाषा में दाखिला दिलाने के लिए इस कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 12 से 15 बच्चों को प्रत्येक केंद्र पर स्वयंसेवकों द्वारा खेल व गतिविधियों के माध्यम से पढ़ाया जाएगा। जुलाई में इन बच्चों का एंड लाइन टेस्ट लिया जाएगा एवं अभिभावकों को उनके बारे में बताया जायेगा। उन्होंने सभी स्वयंसेवको को नियमित रूप से केंद्र संचालन का सख्त निर्देश दिया।

वही डुमरा प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय नारायणपुर में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पूनम कुमारी , केआरपी
शैल कुमारी एवं प्रधानाध्यापक श्री सुबोध प्रसाद ने संयुक्त रुप से फीता काट कर कैंप का उद्घाटन किया। मौके पर विद्यालय के शिक्षक समेत शिक्षा सेवक मनोज कुमार एवं मोहम्मद नूर आलम उपस्थित थे। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए शिक्षा सेवकों को निर्देश दिया कि एक महीने तक इन बच्चों को शिक्षा के मुख्यधारा मैं लाने का प्रयास करें और अपनी मेहनत से बच्चों में शैक्षिक गतिविधि करा कर अन्य बच्चों की तरह कक्षा के लायक बना दे ताकि घर में छुट्टी के बाद इन्हें वर्ग में बैठने में शर्मिंदगी महसूस ना करना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *