• Tue. Sep 26th, 2023

स्वस्थ एवं तंदुरुस्त रहने के लिए प्रतिदिन योग है जरूरी-सुनील कुमार सिंह

ByFocus News Ab Tak

Jun 2, 2023

अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी, 51 बटालियन सशस्त्र सीमा बल , सीतामढ़ी के तत्वावधान में माँ जगत जननी सीता की प्राकट्य स्थली पुनौरा धाम के प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग दिवस के प्रचार प्रसार के लिए योग शिविर का आयोजन किया गया | जिसमें 51वी बटालियन के बलकर्मी एवं आम नागरिकों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया इस अवसर पर सहायक उपनिरीक्षक अशोक कुमार झा द्वारा योग शिविर में उपस्थित हुए सभी बलकर्मियों और आम नागरिकों को योग सिखाया गया तथा योग से होने वाले फ़ायदों को बताया गया l इस अवसर पर 51 बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट एन.जी. सुनील कुमार सिंह उप कमांडेंट ने बताया की अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए इस योग शिविर का आयोजन किया गया है | मानव जीवन में स्वस्थ एवं तंदुरुस्त रहने के लिए प्रतिदिन योग करना चाहिए, जिससे इस भागदौड़ भरी जिंदगी मे हम स्वस्थ रह सके एवं मानसिक तनाव से दूर रह सके | इस अवसर पर श्री अवनीश कुमार चौबे उप कमांडेंट द्वारा यह बताया गया कि जैसा की हम सब जानते हैं की हर साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन भारत के साथ साथ पूरी दुनिया में किया जाता है इसी कड़ी में इस वर्ष “हर आँगन योग” के अंतर्गत योग दिवस के अवसर पर योग के प्रति लोगों में जागरूकता के लिए भारत नेपाल सीमा पर स्कूलों, प्राचीन स्थानों तालाब इत्यादि जगहों पर 24 मई से 21जून तक इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है | आधुनिक जीवन शैली में मानव कई प्रकार के रोगों से ग्रसित है जिससे हम नियमित योग के माध्यम से छुटकारा पा सकते हैं और अच्छी जिंदगी गुजार सकते है । योग ना सिर्फ शरीर को स्वस्थ रखता है बल्कि मन को भी शांत, चित्त को प्रसन्न और एकाग्रता बढ़ाने मे लाभदायक होता है | योग शिविर के आयोजन के बाद मंदिर परिसर में सशस्त्र सीमा बल के बलकर्मियों द्वारा व्यापक स्वच्छता अभियान चलाकर मंदिर परिसर की साफ-सफाई की गई एवं जन संवाद कर लोगों को साफ सफाई रखने के लिए जागरूक किया गया | इस अवसर पर 51 बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट श्री एन.जी. सुनील कुमार सिंह उप कमांडेंट, श्री अवनीश कुमार चौबे उप कमांडेंट, डॉ. दिनेश कुमार, श्री पवन खराटे, सहायक कमांडेंट , रवि शंकर प्रसाद , अभिषेक कुमार, निरीक्षक कौशल किशोर दास महंत , सुरेश दास मंदिर के पुजारी इत्यादि मौजूद रहें |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *