• Tue. Sep 26th, 2023

नौ साल बेमिसाल कार्यक्रम के लिये चार जिलों के प्रभारी बनाये गए आशुतोष शंकर

ByFocus News Ab Tak

Jun 3, 2023

अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में नौ साल बेमिसाल के एक महीने के कार्यक्रम के लिए केंद्र से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व युवा उद्यमी आशुतोष शंकर सिंह को शिवहर, सीतामढ़ी, समस्तीपुर व मधेपुरा का प्रभारी बनाया गया है। इनकी देखरेख में मोदी सरकार की नीतियों, उपलब्धियों व कार्यक्रमों को १ जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके लिए लगातार सभी क्षेत्रों में बूथ एवं मंडलों में जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों की तुलना की जाए तो इन 9 वर्षों में मोदी राज में विकास अधिक हुआ है। इसके साथ ही भारत देश की छवि विश्वस्तर पर सबसे मजबूत हुई है। इन नौ वर्षों के विकास कार्यों के साथ ही पीएम मोदी की सोच व देश की वर्तमान स्थिति को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है। 30 जून तक पीएम मोदी के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम इसी मकसद से पूरे महीने चलेगा। अब चुनाव में ज्यादा समय नहीं है, इसलिए हम सभी को चुनाव की तैयारी में भी लग जाना है। इस कार्यक्रम में चार स्तरीय कार्यक्रम है। आयोजित होने हैं जिसमें सबसे प्र पहले लोकसभा क्षेत्र का सम्मेलन है उर्मिला जिसमें पूरे लोकसभा क्षेत्र के प्रबुद्ध जन व कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं। इसके अलावा जिला स्तर पर होने वाले कार्यक्रम वह तीसरा स्तर मंडल स्तर पर होने वाले कार्यक्रम हुआ अंतिम बूथ स्तर पर कार्यक्रम है। जिसमें लोक सभा सम्मेलन जिला स्तर के सम्मेलन जिसमें लाभार्थी सम्मेलन भी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *