• Tue. Sep 26th, 2023

शरीर से बीमारियों की कील हटाइए, जरूरी है पहले आप साइकिल चलाइए

ByFocus News Ab Tak

Jun 3, 2023

अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी, विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर शनिवार को विराट साइकिल के तत्वावधान में भूपभैरो कांटा चौक पर ‘वर्तमान दौर में साइकिल की उपयोगिता’ पर विचार गोष्ठी एवं साइकिल रैली का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश सिंह ने की। संचालन गीतकार गीतेश ने किया। भूपभैरो पंचायत के मुखिया नागेंद्र सिंह एवं भासर मछहा उत्तरी के मुखिया अजीत कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि साइकिल दिवस मनाने की शुरुआत वर्ष 2018 में हुई। इस दिवस मनाने के पीछे कई उद्देश्य और फायदे हैं। साइकिल हमारे पर्यावरण के लिए फायदेमंद हैं तो वही साइकिल चलाना सेहत के लिए भी लाभकारी है। वक्ताओं में जिला लेखा पदाधिकारी प्रियरंजन राय, वरिष्ठ कवि रमा शंकर मिश्र, पैक्स अध्यक्ष भोला बिहारी, भूपेंद्र सिंह, मनीषा पांडे, डॉ० पूनम कुमारी, महंथ सिंह, शिव शंकर महतो, राम शरण सिंह, हृषिकेश कुमार, रेणु कुशवाहा आदि प्रमुख थे।

साइकिल रैली में भाग लेने एवं स्लोगन के लिए राजेश सिंह द्वारा आयुष अमन, समर राज, श्रेयांश, अर्पित अंशु, नमन, अनुष्का, अमीषा, साकेत, किशन एवं विवेक को ज्योमेट्री बॉक्स एवं कलर सेट देकर सम्मानित किया गया। साथ ही श्री सिंह ने कहा कि बिहार बोर्ड एवं सी बी एस ई के दसवीं या बारहवीं के वैसे छात्र जिन्होंने वर्ष 2023 की परीक्षा में 80 प्रतिशत या उससे ज्यादा अंक प्राप्त किया है, उन्हें साइकिल लेने पर 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
गीतकार गीतेश ने काव्यात्मक अंदाज में ‘शरीर से बीमारियों की कील हटाइए, जरूरी है पहले आप साइकिल चलाइए’ से अपना  उदगार व्यक्त किया। उर्दू के चर्चित शायर मो० कमरुद्दीन नदाफ ने अपनी  रचना ‘अंधेरी रात में रौशन चिराग वाले हैं, उन्हें सलाम जो साइकिल चलाने वाले है’ एवं युवा कवि सचिन सिंह ने ‘प्रदूषण का ख्याल करें,साइकिल का इस्तेमाल करें’ के माध्यम से अपनी अभिव्यक्ति की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *