अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय मड़पा कचोर में पंखा लगाने के नाम पर 100 रुपये चंदा नहीं दिए जाने को लेकर एक छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी गई। मामले को लेकर छात्र ने थानाध्यक्ष के नाम आवेदन भी लिखा। कचौर गांव निवासी गणेश ठाकुर के पुत्र कमलेश कुमार ने बताया कि वह आठवां का छात्र है। दो-तीन दिनों से पंखा के लगाने के नाम पर विद्यालय के शिक्षक द्वारा 100 रुपये मांगा जा रहा था। शनिवार को निजामुद्दीन सर ने रुपये की मांग की, नहीं दिये जाने पर बांस के छड़ी से पिटाई कर शरीर पर बवरा उखाड़ दिया। भाई राज ने सर् को पीटने से रोका तो उसकी भी पिटाई की। उसने थाने में आवेदन भी दिया है।

पिताजी बाहर मजदूरी करते है। इस संबंध में पूछे जाने पर मुखिया मधुरेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी दी गई है। वे गांव से बाहर रहने के कारण वहां जा नही सके लेकिन विद्यालय में पंखा के लिये चंदा मांगना एवं पिटाई करना पूर्णतः गलत है।
—–
कमलेश स्कूल में बदमाशी कर रहा था। इसमें छड़ी से थोड़ी चोट लग गई है। यह मामला आपसी समझौता से हल कर लिया गया है। इसमें अब किसी को आपत्ति नहीं है।
–निजामुद्दीन, शिक्षक
इस मामले में जानकारी मिली है। लेकिन अब तक आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रामनिवास प्रसाद, थानाध्यक्ष, सोनबरसा।
इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है। इसकी जानकारी ली जा रही है। विद्यालय में रखरखाव के लिये कंपोसिट ग्रांट मद से राशि दी गई है। उसी राशि से पंखा लगाना है, चंदा मांगना पूर्णतः गलत है।अगर शिक्षक ने बच्चो की पिटाई की गई तो वह गलत है। इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
सुभाष कुमार, डीपीओ, सीतामढ़ी।