अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू के नये आवास में शनिवार को आयोजित निजी कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के साथ विधायक डॉ. मिथिलेश कुमार, पूर्व विधायक रामनरेश यादव, भाजपा नेता देवेंद्र साह, उपाध्यक्ष दिनकर पंडित, सुवंश राय के अलावा कई भाजपा नेता व कार्यकर्ता जदयू सांसद के आवास पर पहुंच।

वहाँ पहुंचते ही सांसद सुनील कुमार पिंटू ने उनका भव्य स्वागत किया। सांसद ने मोदी को घूम-घूूम कर अपने नये आवास को दिखाया। फिर कमरे में आधे घंटे तक सांसद सुनील कुमार पिंटू, विधायक डॉ. मिथिलेश कुमार, पूर्व विधायक राम नरेश यादव, देवेंद्र साह, दिनकर पंडित, शत्रुघ्न यादव आदि के साथ बातचीत की। इस दौरान मीडिया से बचते रहे। मीडिया की ओर से जब यह कहा गया कि ट्रेन हादसा पर क्या कहना है, तो उन्होंने संक्षिप्त में इस घटना को चिंताजनक बताते हुए रवाना हो गए।
