अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी, 6 जून से 10 जून तक दिल्ली में आयोजित अंडर-19 नेशनल स्कूल कबड्डी प्रतियोगिता के लिये सीतामढ़ी की 3 खिलाड़ियों का चयन किया गया है । बिहार टीम में बालिका वर्ग में तनु कुमारी एवं अनिता कुमारी का चयन किया गया वही बालक वर्ग में अजय कुमार का चयन नेशनल प्रतियोगिता के लिए किया गया है। खिलाड़ियों के चयन पर जिला खेल पदाधिकारी ने खिलाड़ियों को बधाई दी । जिला कबड्डी संघ के सचिव पंकज कुमार सिंह, अध्यक्ष अतुल कुमार, संरक्षक विरेंद्र कुमार मिश्रा, कोषाध्यक्ष सुजाता कुमारी चौहान ,शिक्षिका मेनका कुमारी, साजिद अहमद खान ने खिलाड़ियों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
