अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी जानकी स्टेडियम में रविवार को डीएम एकादस व डीसीए एकादस टीम के बीच फैंसी क्रिकेट मैच खेला गया। इसमें डीसीए एकादस की टीम के कप्तान पीजीआरओ पुपरी अरुण कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी डीसीए की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 61 रन बनाया। ओपनर संगीता मीणा ने शानदार बल्लेबाजी कर टीम की ओर से एक छोड़ को संभाले रखा तथा लगातार नौ ओभर तक पीच पर टिकी रही। इसमें आदित्य ने 26 तथा संगीता मीणा ने अपनी टीम के लिए महत्त्वपूर्ण 11 रन बनाया। वही डीएम एकादस की टीम में डीएम मनेश कुमार मीणा ने चार ओवर में 20 रन देकर एक विकेट लिया। इसी तरह डीएसपी मुख्यालय राम कृष्ण ने दो विकेट लिया। जिला पंचायत राज अधिकारी अविनाश कुमार सिंह ने भी अच्छी गेंदबाजी की। जवाब में उतरी डीएम एकादस की टीम ने महज 6.1 ओवर में इस लक्ष्य को प्राप्त कर आठ विकेट से मैच जीत लिया। इसमें मृत्युंजय ने 21 नाबाद और डीएम मनेश कुमार मीणा ने एक छक्का के साथ 13 नाबाद रन बनाया। मैन ऑफ द मैच डीएम को दिया गया। इस अवसर पर अंपायर विवेक कुमार व विजेंद्र भूषण तथा स्कोरर वैभव मिश्रा थे। वही मैच का संचालन स्पोर्ट् प्रमोटर श्याम किशोर प्रसाद ने किया।
