• Tue. Sep 26th, 2023

शादी के नाम पर नाबालिक बच्ची को नेपाल से राजस्‍थान देहव्यपार के उद्देश्य से तस्करी कर बेचने का भंडाफोड़, तीन हिरासत में

ByFocus News Ab Tak

Jun 5, 2023

अमित कुमार की रिपोर्ट

सीतामढ़ी ( बिहार) :- देहव्यापार के उद्धेस्य से शादी कर जाल में फंसाकर नेपाल से राजस्थान तस्करी कर ले जाए जा रहे एक 14 वर्ष की नाबालिक बच्ची को सीतामढ़ी जिला के बैरगनिया 20 बटालियन एसएसबी चेक पोस्ट से बैरगनिया 20 बटालियन एसएसबी के द्वारा बचपन बचाओ आंदोलन एवं प्रयास संस्था के सहयोग से एसएसबी 20 वी वाहिनी के उप कमांडेंट अभिजीत सरकार के निर्देशन में मुक्त करवाया गया है वहीं तीन ट्रेफिकर को भी एसएसबी ने पकड़ कर पुलिस को सौपा हैं । राजस्थान के रहने वाले 29 वर्ष उम्र के मोहम्मद साजिद नाम के एक व्यक्ति ने नेपाल के रोटहट जिला के एक गांव की 14 वर्ष की आयु की नाबालिक बालिका से शादी का ढोंग रचकर देहव्यापार के उधेस्य से तस्करी कर ले जा रहा था , जिसके साथ नेपाल का एक अन्य व्यक्ति मिराज और राजस्थान की महिला नसीम थी। एसएसबी के द्वारा पूछताछ में पता चला कि महीला नसीम ने देह व्यापार के लिए लड़की की तस्करी करने के छिपे मकसद के साथ राजस्थान से नेपाल आकर चार बच्चें का पिता मो साजिद के साथ नेपाल में बच्ची की शादी का ढोंग रचा जिसमें शादी के हैंडलर के रूप में नेपाल के मेराज ने अपने जाल में बच्ची के माता पिता को फंसाया और नाबालिक बच्ची से शादी करवा दी लेकिन देहव्यपार के उद्देश्य से नेपाल से राजस्थान में शादी का ढोंग रचकर तस्करी करने वाले एक बड़े मानव तस्करी के गिरोह को एसएसबी ने पकड़ कर बेरगिनिया थाने को सौपा हैं। महीला नसीम अपने सहयोगियों के साथ मिलकर राजस्थान से नेपाल आकर गरीब घर की बच्चियों की करती थीं तस्करी लेकीन बेरगिनिया 20 एसएसबी बटालियन के एएचटीयू एवं बीआईटी की टीम के द्वारा बचपन बचाओ आंदोलन एवं प्रयास संस्था के सहयोग से मानव तस्करी के एक बड़े नेटवर्क पुलिस के पकड़ में आया है मामले में पलाश लूथरा, सहायक कमांडेंट,बेरगिनिया समवाय कमांडर एवं बचपन बचाओ आंदोलन के प्रतिनिधि मुकुंद कुमार चौधरी ने पुलिस उपाधीक्षक सह नोडल विशेष किशोर पुलिस इकाई , सीतामढ़ी राकेश कुमार रंजन को मामले की जानकारी दी जिसपर त्वरित संज्ञान लेते हुए बेरगिनिया थाना में ट्रेफिकर के विरूद्ध एसएसबी के सहायक उप निरक्षक एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट राजेंद्र सिंह के आवेदन पर एफआईआर की प्रक्रिया चल रही हैं। रेस्क्यू टीम में एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह
सहायक उप निरीक्षक संजीव सिंह,आरक्षी अविनाश राठौड़
आरक्षी विनय प्रताप सिंह, बचपन बचाओ आंदोलन के प्रतिनिधि मुकुंद कुमार चौधरी,प्रयास संस्था के समन्वयक अब्दुल मालिक खान, एसएसबी के आरक्षी (महिला) आरती देवी
आरक्षी (महिला) मनप्रीत कौर
आरक्षी (महिला) कविता शामिल थी।


*नेपाल से बच्चियों की शादी का ढोंग रचकर नसीमा सहियोगियो के साथ करती थीं तस्करी*


नेपाल जाकर नाबालिक लड़की से शादी करने वाले सीकर राजस्थान के रहने वाले मोहम्मद साजिद ने बताया कि उसकी शादी बारह वर्ष पहले हो चुकी हैं और उसके चार बच्चें भी हैं नवलगढ़ झुझनू की रहने वाली महीला नसीम उसके मोहल्ले में किराए के मकान में रहती थीं उसने दूसरी शादी कराने का दवाब बनाकर शादी करवाने के चालीस हजार रूपए लिए और उसकी शादी करवाने उसके साथ नेपाल आई जिसमें लाइनर के रूप में नेपाल के मो मिराज ने बच्ची के गरीब माता पिता को अच्छी जगह शादी करवाने का झांसा देकर फसाया। जब मो साजिद ने बच्ची से शादी का विरोध किया तो नसीमा ने उसे दिलासा दिया की राजस्थान जाने पर वह लडकी को किसी और के हाथों बेच देगी। नसीमा पहले से भी इस तरह से नेपाल के अपने सहयोगी मेराज अंसारी के साथ मिलकर इस तरह से लड़कियों को अपने जाल में फंसाकर गलत कार्य में धकेलते रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *