सांसद पर लगाई ब्लैक मेल कर फसाने का आरोप
ब्यूरो रिपोर्ट
बिहार में सुशासन बाबू के सीतामढी जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू से कथित रंगदारी मांगने वाली पीड़िता ने हाजीपुर सीजीएम कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई है जिसमे आरोप लगाया गया है की सांसद सुनील कुमार पिंटू गलत संबंध बनाने के नियत से अपने राजनीतिक रसूख को लेकर गलत तस्वीर और वीडियो भेज कर मानसिक प्रताड़ना करने का आरोप लगाई है।

पीड़ित महिला ने बताई है की सांसद द्वारा अपने पद का दुरुपयोग कर फोटो- वीडियो को एडिट करके ब्लैकमेल कर २ करोड़ का रंगदारी मांगने का आरोप पीड़ित महिला पर पटना स्थित शास्त्री नगर थाना में 28 मई को प्राथमिकी दर्ज करवाया फिर सांसद द्वारा कराए गए प्राथमिकी के बाद पीड़ित महिला को 2 जून 2023 को शास्त्री नगर थाना लाया गया और 2 दिनों तक थाना में सांसद के पक्ष में जबरन पूछताछ की गई । इतना ही नही पुलिस द्वारा जबरन 4-5 लोगो का फोटो और मोबाइल नंबर दिखा कर पूछा ताछ कर मोबाईल को भी जप्त कर लिया गया । फिर सांसद अपने सफाई और बचाब को लेकर कई निजी चैनल सोसल साइट और अखबारों के माध्यम से मेरा पर्सनल नंबर के साथ नाम के साथ प्रकाशन व प्रसारण करवाया और चरित्र हनन करवाया गया। इतना ही नही सांसद सुनील कुमार पिंटू ने अपने पद का दुरुपयोग कर फर्जी केश कर प्रतारित करते हुए जान मारने की धमकी भी दिया गया । पीड़िता ने फोकस न्यूज अब तक न्यूज पोर्टल को बताई की सांसद नौकरी दिलाने के नाम पर किया गलत काम जब पीड़िता ने सांसद के मोबाईल को कर दी ब्लॉक लिस्ट तब नेपाल के नंबर से फोटो और वीडियो वायरल भेज कर ब्लैक मेल करना शुरू कर दिया । पीड़ित महिला ने बताई की न्यालय पर भरोसा है और जो सांसद का कृत है उसे भी जल्द प्रस्तुत किया जाएगा । हालाकि पीड़िता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी न्याय के साथ जान माल के सुरक्षा की गुहार लगाई है