एस. मिश्रा के साथ ब्यूरो रिपोर्ट
सीतामढ़ी से जदयू के सांसद सुनील कुमार पिंटू के साथ हनीट्रैप, आपत्तिजनक तस्वीरें और ब्लैकमेलिंग के केस में पटना के शास्त्रीनगर थाने की पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है।पुलिस का मानना है कि सांसद को फंसाने के लिए एक युवती को दो लोगों ने मिलकर मोहरा बनाया है। हालांकि, अभी जांच शुरुआती दौर में ही है।
शास्त्रीनगर थाने के पुलिस इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष रामशंकर सिंह ने बताया कि इन तीनों नंबरों को टेक्निकल सेल की मदद से ट्रेस किया जा रहा है।

सांसद को एफआईआर के 10 दिन पहले से किया जा रहा था ब्लैकमेल
थानाध्यक्ष ने बताया कि सांसद ने इस केस में 28 मई की रात नौ बजे लिखित शिकायत दर्ज कराई, जबकि सांसद बताते हैं कि उनकाे इससे दस दिन पहले से ही ब्लैकमेल किया जा रहा था। सीतामढ़ी से जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू का आवास पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में है।
उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि 28 मई से 10 दिन पहले से से लगातार उन्हें दो नंबरों से कोई एक महिला और नेपाल के नंबर से उनके मोबाइल पर उनकी एडिट की हुई फोटो और वीडियो भेजकर परेशान किया जा रहा था।
ब्लैकमेलर ने पैसे न देने पर दी है अंजाम भुगतने की धमकी

इसकी एवज में उनसे दो करोड़ रुपये की डिमांड की जा रही थी और नहीं देने पर अंजाम भुगताने की धमकी भी दे रहे थे। यह भी कहा जा रहा था कि पैसे नहीं देने पर फोटो और वीडियो को इंटरनेट पर और उनके परिवार में वायरल कर देंगे।
सांसद ने इस पूरे प्रकरण में संलिप्तता एक उस वैशाली की रहने वाली एक महिला जो अपने पिता के ईलाज में मदत को लेकर सांसद से गुहार लगाई इसी बीच पीड़िता के पिता की मौत हो जाति है उसके बाद सांसद और तथाकथित रंगदारी मांगने वाली पीड़िता के साथ क्या होता है सुनिए पीड़िता की जुबानी ।
पुलिस ने मोबाइल नंबरों की पड़ताल की सांसद की फोटो और वीडियो को एडिट करके ब्लैकमेल कर दो करोड़ की राशि मांगने की शिकायत में पुलिस ने उन फोन नंबरों का पता लगाया है, जिनका इस्तेमाल इस केस में हुआ है, उनमें एक नंबर किसी पूजा कुमारी के नाम पर आंध्रप्रदेश का है तो दूसरा नंबर नेपाल और तीसरा मध्य प्रदेश का है।
सांसद को ब्लैकमेल करने बाला शातिर ने फोकस न्यूज अब तक के व्हाट्स एप पर नेपाल के नंबर से मैसेज करता है और फिर डिलीट मार देता है मैसेज करने वाले युवक का कहना होता है की आप के सांसद का 12 विडियो 20 20 मिनट का है और फिर एक अश्लील वीडियो भेजता है देखते ही उसे डिलीट कर देता है और फिर लिखता है और बोलता है आप मेरे नंबर को अपने न्यूज में चलवाए है तो सोचा आप से ही संपर्क किया जाय, इतना ही नही ब्लैक मेल करने वाला यह भी लिखता है की सांसद के आदमी से पैसे की बात चल रही है और सांसद के खास आदमी के इशारे पर वैशाली की महिला के नंबर पर भी काल किया गया है । जब की उसका यह भी कहना है की उक्त महिला से उसका कोई संपर्क नहीं है । अब इस मामले की तहकीकात में जुटी सुशासन बाबू की पुलिस इस मामले में 2 करोड़ रुपया मांगने वाले गिरोह को पकड़ती है या फिर कई निर्दोष को सलाखों के पीछे भेजकर इस मामले को रफा दफा करती है ये तो वक्त ही बताएगा ।