• Tue. Sep 26th, 2023

किसान पुत्र अभिषेक गौरव ने 615 अंक प्राप्त कर नीट में लहराया परचम

ByFocus News Ab Tak

Jun 17, 2023

अमित कुमार की रिपोर्ट

सीतामढ़ी – कौन कहता है आसमा में सुराख हो नही सकता, तबियत से एक पत्थर तो उछालो यारो, इसे सच कर दिखाया है अभिषेक गौरव ने। मेजरगंज प्रखंड के मालिनिया गांव निवासी राजेश रंजन के पुत्र अभिषेक गौरव ने नीट परीक्षा में 615 अंक प्राप्त कर न सिर्फ अपना बल्कि गांव का भी नाम रौशन किया है।
अभिषेक के इस उल्लेखनीय सफलता से परिवार व रिश्तेदार काफी प्रसन्न हैं। लोग अभिषेक को बधाई देने वालो का ताता लगा है।

विदित हो कि नीट परीक्षा में 21 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए, जिसमें अभिषेक ने अपने प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर 615 अंक प्राप्त किया।
अभिषेक गौरव के पिता राजेश रंजन किसान है, जबकि मां शोभा यादव गृहिणी है। चाचा जितेन्द्र माधव ने बताया कि अभिषेक बचपन से ही प्रतिभाशाली व मेहनती रहा है। उसे बचपन से ही डॉक्टर बनने का शौक था। उसने मैट्रिक की परीक्षा शिवहर जिले के उच्च विद्यालय अम्बा कला से 2019 में 76.6% अंको के साथ प्रथम श्रेणी से पास की जबकि इंटर विज्ञान की परीक्षा 2021 में शहर स्थित किसान कॉलेज बरियारपुर से 88.2% अंको के साथ पास की। पटना के गोल इंस्टीट्यूट से तैयारी कर उसने नीट की परीक्षा पास की है, जो निश्चित रूप से गौरव की बात है।
वहीं अभिषेक ने कहा कि यदि व्यक्ति की इच्छा शक्ति हो तो वह कठिन से कठिन कार्य भी आसानी से कर सकता है। उन्होंने नीट की तैयारी कर रहे छात्रों से समय का सदुपयोग करने की सलाह दी। उसने कहा कि पारिवारिक पृष्टभूमि शुरू से राजनीति से जुड़ा हुआ है। इसलिए समाजसेवा की दृष्टि से डाक्टर बन कर गरीब व कमजोर लोगों का निःशुल्क ईलाज करना है।
उनकी इस सफलता पर दादा सोनेलाल राय, रजन राय, डॉ उमाशंकर माधव,श्याम भारती,राजद नेता रविन्द्र सिंह, भाजपा जिला महामंत्री रामआधार महतो , बीडीओ तरुण कुमार यादव समेत अन्य ने इस सफलता की लिए बधाई दी है तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। सभी ने कहा कि अभिषेक ने अपनी योग्यता से गांव सहित जिला का नाम रौशन किया है। वहीं माता-पिता को भी बधाई दी है। सभी ने माता पिता की सराहना करते हुए कहा कि अपने खर्च में कटौती कर बच्चो को अच्छी शिक्षा दिलाया जिसका परिणाम है कि अभिषेक ने नीट परीक्षा में सफलता का परचम लहराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *