• Tue. Sep 26th, 2023

सीतामढी में पूर्व सांसद आनंद मोहन का कार्यक्रम 21 जून 23 को तैयारियां जोड़ो पर

ByFocus News Ab Tak

Jun 18, 2023

ब्यूरो रिपोर्ट

सीतामढी फ्रेंड्स ऑफ आनंद की बैठक जिलाध्यक्ष विंधवासनी कुंवर की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक में पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह के नागरिक अभिनंदन को ऐतिहासिक बनाने हेतु आयोजन समिति का गठन किया गया ।बैठक में सर्वसम्मति से कार्यक्रम को सफल बनाने आयोजन समिति का संयोजक चेयरमैन ग्रुप ऑफ सेंट्रल स्कूल पटना के नंदलाल सिंह को मनोनीत किया गया। संयोजक ने अपने संबोधन में बताया की जगत नंदनी मां जानकी जन्म स्थली सीतामढी स्थित राजेंद्र भवन के सभागार में 21 जून 2023 को अपराह्न 3 बजे से भव्य नागरिक अभिनंदन समारोह किया जाएगा । पूर्व सांसद व साहित्यकार आनंद मोहन सिंह 16वर्षो के लंबे अंतराल के बाद अपने कर्म भूमि पर पहुंचेंगे उनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री दशई चौधरी,पूर्व सांसद लवली आनंद ,शिवहर बिधायक चेतनआनंद,प्रांतीय अध्यक्ष कुलानंद यादव,झारखंड प्रदेश अध्यक्ष मो.आरिफ अली के साथ कई वरिष्ठ राज नेता इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे । कार्यक्रम की आगवानी घोड़ा गाड़ी व सैकड़ों वाहन के काफिले के साथ की जाएगी । बैठक में प्रदेशमहा सचिव मुकेश भूषण सिंह,जयचंद्र सिंह,अमरेंद्र सिंह,संजय कुमार,युवा नेता सह समाज सेवी पिंटू सिंह,अशोक चौहान, शुकदेव पासवान,मोहन सिंह,सुनील मिश्रा,सुधीर रामपुरी,संजय सिंह,त्रिलोकी साह,पूर्व मुखिया बलराम सिंह, विवेक कुमार ,निखिल कुमार,सरोज ठाकुर,प्रणव महंथ,अजय कुमार, छोटू सिंह,सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *