• Tue. Sep 26th, 2023

समन्वय स्थापित कर समर कैम्प को प्रभावी बनाये–असगर अली

ByFocus News Ab Tak

Jun 20, 2023

अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी, जिला मुख्यालय स्थित बिहार शिक्षा परियोजना कार्यालय के सभा कक्ष में जिले में संचालित समर कैंप की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी असगर अली ने की। उन्होंने गर्मी की छुट्टियों में जिले में चलने वाले समर कैंप की प्रखंड वार समीक्षा की। उन्होंने बताया कि जिले में 2584 समर कैंप संचालित हैं जिसमें 1706 केंद्रों का बेसलाइन इंट्री किया जा चुका है जबकि लगभग 800 केंद्रों का बेसलाइन अब तक पूरा नहीं किया जा सका है। उन्होंने हर हाल में बुधवार तक सभी केंद्रों का बेसलाइन कंप्लीट करने का निर्देश सभी बीईओ को दिया है। उन्होंने कहा कि आज निरीक्षण के दौरान देखा गया है कि केंद्रों पर पंखा, शौचालय, पेयजल, सफाई ,चौक डस्टर उपलब्ध नहीं है जो काफी खेद जनक है। उन्होंने सभी बीईओ को निर्देश दिया कि समर कैंप संचालित सभी मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक या एक नामित शिक्षक का प्रतिनियुक्ति कर सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करें। उन्होंने कहा कि बुधवार को सभी प्रखंडों में स्वयंसेवकों जीविका के बीपीएम कुशल युवा केंद्र के बीपीएम एवं साक्षरता के के आर पी के साथ बैठक कर विचार विमर्श करें एवं आपसी समन्वय स्थापित कर समर कैंप को और भी प्रभावी बनाने की कोशिश करें। जिले में 38500 बच्चो के लिये 2584 केंद्र संचालित है । जिन केंद्रों पर जीविका , कुशल युवा केन्द्र के स्वयं सेवक, शिक्षासेवक, तालिमी मरकज व अन्य स्वयं सेवकों द्वारा कैम्प का संचालन किया जा रहा है। सभी बीईओ को खुद भी केंद्र का निरीक्षण कर ऑनलाइन इंट्री करने को कहा। सर्वशिक्षा अभियान के तहद दी गई 2018 से 2022 तक सभी मदों की राशि की उपयोगिता 26 जून तक अवश्य उपलब्ध कराने ,व कस्तूरबा विद्यालय में नामांकन के लक्ष्य को हर हाल में 10 दिनों के अंदर पूरा कराने का निर्देश दिया। मौके पर एडीपीसी मो तैयब, एपीओ पवन कुमार, संभाग प्रभारी अतहर तौहिद, एसआरपी संजय कुमार मधु, प्रथम के राज्य समन्वयक रंजीत कुमार झा, जंग बहादुर सहनी समेत सभी बीईओ, व कर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *