• Tue. Sep 26th, 2023

जिले में संचालित समर कैंप केंद्रों का एसपीओ ने किया निरीक्षण, जतायी नाराजगी

ByFocus News Ab Tak

Jun 20, 2023

अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी गर्मी की छुट्टियों में सरकारी स्कूलों के वर्ग छह एवं सातवी वर्ग के कमजोर बच्चों के लिए संचालित समर कैंप का राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी मोहम्मद असगर अली ने निरीक्षण किया। रुन्नीसैदपुर, डुमरा प्रखंड के कई केंद्रों का उन्होंने निरीक्षण किया। इस दौरान सबसे पहले डूमरा प्रखंड के मध्य विद्यालय भवप्रसाद में संचालित शिक्षा सेवक रामानंद बैठा के समर कैंप सेंटर का निरीक्षण किया। सेंटर पर उपस्थित बच्चों से प्रथम द्वारा भेजे जा रहे हैं कहानियों पर चर्चा की एवं उनके अनुभवों पर चर्चा किया। बच्चों ने समर कैंप की सराहना की। उसके बाद मध्य विद्यालय गीता भवन में संचालित समर कैंप सेंटर का भी उन्होंने निरीक्षण किया। उन्होंने इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों एवं शिक्षा सेवको द्वारा बच्चों को गतिविधियों के माध्यम से पढ़ाने की कला पर प्रसन्नता जताई। दो कमरों में संचालित सात स्वयंसेवको के केंद्र, व वर्ग कक्ष में चौक व डस्टर तक उपलब्ध नही रहने पर उन्होंने नाराजगी जतायी। उन्होंने कहा कि राज्य द्वारा पूर्व में ही निर्देश दिया दिया गया था कि सभी वोलेंटियर अलग-अलग कमरों में कक्षा संचालन गतिविधि के माध्यम से करेंगे । बावजूद 2 कमरों में इतने बच्चो की कक्षा संचालन गलत है। वही वोलेंटियरो ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि बच्चो में समर कैम्प के प्रति काफी उत्साह देखा जा रहा है। मौके पर एडीपीसी मोहम्मद तैयब, प्रथम के जिला समन्वयक जंग बहादुर सहनी, एसआरपी संजय कुमार मधु, केआरपी एवं पिरामल के सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *