पूर्व सांसद आनंद मोहन जेल से रिहा होने के 16वर्षों बाद 21जून 2023 को मां जानकी की पावन धरती सीतामढ़ी पधारने पर उनकी भव्य स्वागत की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। वे दोपहर दो बजे लगमा पहुंचेंगे। जहां से सैकड़ों दो पहिया और चार पहिया वाहनों, घोड़ों, फूल- मालाओं, बाजे- गाजे के साथ उनके साथ आने वाले सभी मेहमानों की शानदार अगवानी की जाएगी।
कयास यह भी लगाया जा रहा है कि वे देश की ज्वलंत मुद्दों, यथा सरकारी संस्थानों के निजीकरण, आवश्यक आवश्यकताओं की वस्तुओं की आसमान छूती मंहगाई, बढ़ती बेरोजगारी, देश में बढ़ती सांप्रदायिक कटुता के साथ – साथ मां सीता के प्राकट्य धाम पुनौरा में भव्य जानकी मंदिर के निर्माण की पुरजोर मांग भी उठाएंगे। श्री मोहन के साथ पूर्व सांसद श्रीमती लवली आनंद, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री दशई चौधरी, शिवहर विधायक श्री चेतन आनंद, फ्रेंड्स ऑफ आनंद के राज्याध्यक्ष श्री कुलानंद यादव अकेला, राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आसिफ़ अली आदि शामिल होंगे।
साथ ही जिले के महागठबंधन के तमाम सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, जिलाध्यक्ष भी सादर आमंत्रित हैं।
