अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी, जिले की सुप्रसिद्ध लेखिका आशा प्रभात को उत्तराखंड में आयोजित ‘कुमायूं लिटरेचर फेस्टिवल’ के लिए आमंत्रित किया गया है। विदित हो कि उत्तराखंड के कुमायूं में 26 जून से 30 जून तक पांच दिवसीय ‘कुमायूं लिटरेचर फेस्टिवल’ का आयोजन किया गया है जिसमें देश के नामचीन साहित्यकार भाग लेंगे। 27 जून को आशा प्रभात की पुस्तक ‘उर्मिला’ का पुस्तक वाचन एवं 29 जून को महिला व प्रकृति: पर्यावरणीय कारकों के माध्यम से महिलाओं की भावनाओं का चित्रण विषय पर व्याख्यान के लिए श्रीमती प्रभात को आमंत्रित किया गया है। इस महती उपलब्धि पर जिले के साहित्यकार, समाजसेवी एवं बुद्धिजीवियों ने उन्हें बधाई दी है। बधाई देने वालों में चर्चित हास्य-व्यंग्यकार गीतकार गीतेश, युवा कवि कृष्णनंदन लक्ष्य, उर्दू शायर मो० कमरूद्दीन नदाफ, वरिष्ठ कवि रमा शंकर मिश्र, सुरेश लाल कर्ण,समाजसेवी प्रमोद नील, लालबाबू प्रसाद, शिक्षाविद् रामबाबू सिंह वनगांव, जिला लेखा पदाधिकारी प्रियरंजन राय, पुपरी डीसीएलआर ललित कुमार सिंह आदि प्रमुख हैं।
