• Tue. Sep 26th, 2023

प्रतिदिन करें योग, रहे निरोग – डॉ राहुल कुमार द्विवेदी

ByFocus News Ab Tak

Jun 22, 2023

ब्यूरो रिपोर्ट


9वी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई एम.के.एस कॉलेज, त्रिमुहान- चंदौना, दरभंगा, बिहार में योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर का उद्घाटन मुख्य योग प्रशिक्षक डॉ .राहुल कुमार द्विवेदी को अंगग्रस्त और माला पहनकर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य ने स्वागत किया। वहीं अन्य सभी योग प्रशिक्षकों को माला पहनकर स्वागत इस महाविद्यालय की एन.एस.एस प्रभारी डॉक्टर बबीता कुमारी ने की।


इस अवसर पर मुख्य योग प्रशिक्षक के रूप में डॉक्टर द्विवेदी ने बतलाया कि योग को लोगों को प्रतिदिन के अपने दिनचर्या में शामिल करना चाहिए, ताकि वह आजकल होने वाली सभी जीवन शैली से संबंधित बीमारीयो से मुक्ति मिले । योग और प्राणायाम की प्रथा भगवान श्री कृष्णा की महाभारत काल से चली आ रही है। यही नहीं आज के इस आधुनिक युग में भी बड़े-बड़े वैज्ञानिकों ने माना है की प्राकृतिक चिकित्सा और योग ही लोगों को जीवन शैली से जुड़ी बीमारियों से मुक्ति दिला सकता है इसका अलावा कोई दूसरी चिकित्सा पद्धति मुक्ति नहीं दिला सकता। इसीलिए सभी को योग और प्राकृतिक चिकित्सा को अपनाना चाहिए क्योंकि यह हमारे भारत की प्राचीन विरासत। प्राकृतिक चिकित्सा हमारे भारत की गौरवशाली विरासत है जिसे आज पूरा विश्व प्राकृतिक चिकित्सा और योग के कारण भारत की तरफ देखा रहा है। प्राकृतिक चिकित्सा और योग ही भारत को पूरे विश्व में पुनः विश्व गुरु बनाने का काम करेगा, इसीलिए हम भारतीय को अवश्य ही इस प्राचीन विरासत को अपनाना होगा।

वही योग शिविर में पतंजलि के नानपुर प्रखंड से वीर कुमार योग प्रशिक्षक ने भी अपनी टीम के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया साथ ही साथ महाविद्यालय के 100 से अधिक बच्चे इस योग शिविर में प्रशिक्षित हुए ,यही नहीं महाविद्यालय के सभी टीचिंग और टीचिंग स्टाफ ने भी इसमें सहभागी बने और सभी इससे नवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने में अपनी सहभागिता दिखाई।
इस शिविर के अंत में इस महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रभारी डॉ.बबीता कुमारी ने इस शिविर में भाग लेने के लिए महाविद्यालय के सभी टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ को धन्यवाद दी ,साथ ही साथ सभी बच्चों को भी उन्होंने धन्यवाद दिया की महाविद्यालय बंद होने के बावजूद भी और आज मौसम भी अनुकूल नहीं होने के बावजूद बच्चों ने बढ़-चढ़ के शिविर में हिस्सा लिया।

इसी क्रम में डॉक्टर बबीता ने कहा कि डॉक्टर द्विवेदी सीतामढ़ी जिले में सीतामढ़ी पोषण एवं प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र के नाम से अपनी संस्था चलाते हैं और हमेशा पीड़ित मानवता की सेवा करते रहते हैं। आज के इस व्यस्ततम कार्यक्रम के बावजूद इन्होंने इस महाविद्यालय में आकर हम सभी को योग के लिए प्रशिक्षित किया ,इसलिए इनको पूरे महाविद्यालय परिवार की तरफ से दिल से धन्यवाद देता हूं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं। इसके साथ ही उन्होंने सभी योग शिक्षकों को धन्यवाद दिया । इसी के साथ इस शिविर का समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *