राहुल कुमार झा की रिपोर्ट
शिवहर: जिला के पिपराही प्रखंड में बैंक से लुटेरे ने लूटे 20 लाख रूपये , बाइक सवार बदमाशो ने पिस्टल के बल पर बैंक ऑफ बड़ौदा अंबा कला शाखा से लूटे करीब 20 लाख कैश!

घायल गार्ड प्रवीण कुमार सिंह ने बताया है कि बाइक सवार चार अपराधी जो नवयुवक थे आए और हथियार के बल पर घेर लिया और हम को बिठा दिया और गोली मार दी और बैंक से कैश लूट कर चलते बने!
घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय, उप विकास आयुक्त अतुल कुमार वर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी आफाक अहमद, एसडीपीओ अनिल कुमार मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए!

मुख्य गेट के पास की फ़ायरिंग, बाइक सवार 5 की संख्या में हथियार से लैस थे अपराधी, किया फायरिंग, दो खोखा बरामद,पिपराही के अम्बा कला हाई स्कूल में संचालित है बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा!
मौके पर पहुंचे एसपी अनंत कुमार राय ने मामले की शुरू की जांच, मौके पर एसडीपीओ अनिल कुमार गंगासती प्रभारी अमरेंश कुमार पांडे, थाना अध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता, सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद!