भारतीय जनता पार्टी कार्यालय सीतामढ़ी में जिला अध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया। जिला अध्यक्ष गुप्ता ने कहा राष्ट्रवादी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारतीय जनसंघ के संस्थापक एवं अध्यक्ष के रूप में राष्ट्र सेवा में योगदान दिए ।

शिक्षाविद होने के साथ-साथ राष्ट्र सेवा और राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना से राजनीति में अपनी पहचान बनाई। लोकसभा के सबसे बड़े मंदिर में संसद भवन में परमिट कानून पर असहमति जताते हुए उन्होंने केंद्रीय मंत्रिमंडल से त्यागपत्र दिया ।
जम्मू कश्मीर की यात्रा के दौरान इन्हें नजरबंद कर लिया गया और शारीरिक प्रताड़ना भी दी गई ।वहीं इनकी शहादत हुई और राष्ट्र को अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिए ।
आज उनके सपनों को साकार करते हुए भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व शक्ति ने एक देश दो प्रधान दो संविधान को खारिज करते हुए जम्मू कश्मीर से धारा 370 को खत्म किया ।दोहरी नागरिकता के कानून को खत्म किया और जम्मू कश्मीर का विकास हो रहा है ।

वर्षों की तपस्या का फल है भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रवाद के सिद्धांत पर विश्व की नंबर वन पार्टी है।राष्ट्रवाद और विकासवाद की प्रेरणा शक्ति भाजपा की शक्ति है।
पूर्व पार्षद वैद्यनाथ प्रसाद ने कहा राष्ट्र चिंतक शिक्षाविद कुशल वक्ता के रूप में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सदैव याद किए जाएंगे। राष्ट्रहित में उन्होंने जो त्याग और समर्पण दिखाया इसे कार्यकर्ता को सीख लेनी चाहिए और राष्ट्रभक्ति की प्रबल वेग में चलकर जीवन जीना चाहिए।
लोकसभा संयोजक प्रोफ़ेसर उमेश चंद्र झा ने कहा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान व्यर्थ नहीं गया ।भारतीय जनसंघ से जनता पार्टी का सफर सफल हुआ और भारतीय जनता पार्टी के स्थापना के बाद राष्ट्रवाद की विचारधारा में तेजी आई ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुखर्जी जी के बलिदान का सम्मान करते हुए कश्मीर से धारा 370 को हटाकर उन को सच्ची श्रद्धांजलि देने का काम किया ।

आज भी भाजपा कार्यकर्ता उनके नीति नियम और सिद्धांत पर चलकर राष्ट्र को सर्वोपरि मानते हैं। और कार्य करते हैं। भाजपा कार्यालय में आयोजित बलिदान दिवस कार्यक्रम जिला उपाध्यक्ष मनोज बैठा ,जिला महामंत्री अरुण कुमार गोप, जिला कोषाध्यक्ष सुभाष केसरी,जिला मिडिया संयोजक आग्नेय कुमार,कार्यालय मंत्री गोपाल कुमार,अति पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष श्याम नंदन प्रसाद,मंडल अध्यक्ष सूरज कुमार ने विचार व्यक्त करते हुए डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि कर श्रृद्धांजलि दी।