ब्यूरो रिपोर्ट
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के 70 वी पुण्यतिथि बूथ संख्या 88 स्थित भाजयुमो जिला महामंत्री सुभेंदु सौरभ के आवास पे मनाई गई।जिसमे भाजयुमो जिला अध्यक्ष प्रिंस तिवारी ने उन्हें याद करते हुए कहा की डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने भारत की एकता एवं अखंडता के लिए उन्होंने जम्मू-कश्मीर में दोहरे विधान का विरोध किया. उन्होंने इसके लिए नारा दिया – ‘एक प्रधान, एक निशान, एक विधान.’
अनुच्छेद 370 के अवैधानिक प्रावधानों के विरुद्ध उन्होंने मुखरता से आवाज उठाई. कश्मीर में बिना अनुमति के भारतीयों को जाने के पक्ष में उन्होंने आंदोलन किया और अंततः 23 जून 1953 को एक राजनीतिक बंदी के रूप में उन्होंने भारत की अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। मौके पे उपस्थित उपाध्यक्ष विशाल सिंह , महामंत्री अंकुश यादव,मीडिया प्रभारी अमृतेश श्रीवास्तव, सोशल मीडिया सह संयोजक रितुल झा ,भाजयुमो नगर अध्यक्ष किशन कुमार बूथ 88 के बूथ अध्यक्ष सत्यजीत कुमार सिंह, वार्ड 11 के वार्ड पार्षद अमृतेष मिश्रा समेत कई उपस्थित थे।