अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी, जिले में तैनात डीपीओ डॉ अमरेन्द्र कुमार पाठक को डीईओ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। शिक्षा विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में निदेशक सह अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी ने ये जारी किया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी के रूप में डॉ पाठक को डीपीओ स्थापना के अतिरिक्त कार्यहीत में डीईओ सीतामढ़ी का अतिरिक्त प्रभार वितीय अधिकार सहित दिया गया है। नियमित पदस्थापना या अन्य वैकल्पिक व्यवस्था होने पर यह स्वतः समाप्त हो जायेगा। विदित हो कि डीईओ अवधेश प्रसाद सिंह के 31 जनवरी को सेवानिवृत्त होने के बाद शिवहर के डीईओ ओमप्रकाश को 1 फरबरी से सीतामढ़ी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था।
