• Tue. Sep 26th, 2023

समर कैम्प का डीसीएलआर ने लिया जायजा,बांटी टाफियां, दिए टिप्स

ByFocus News Ab Tak

Jun 24, 2023


1 से 30 जून तक जिले में समर कैम्प का हो रहा आयोजन।
2584 स्वयं सेवकों द्वारा संचालित किया जा रहा है समर कैम्प।
अमित कुमार की रिपोर्ट

सीतामढ़ी गर्मी की छुट्टियों में बच्चों में पढ़ने-लिखने एवं बुनियादी गणित की दक्षता को अपेक्षित स्तर पर लाने के लिए संचालित समर कैम्प का शुक्रवार को जिले के पुपरी प्रखण्ड के तिलक शाह मध्य विद्यालय पुपरी में स्वयंसेवक के केंद्रों का डी०सी०एल०आर० ललित कुमार ने अनुश्रवण कर बच्चों के पढ़ाई के स्तर को देखा।समर कैम्प में पढ़ रहे बच्चों,स्वयंसेवक एवं शिक्षा सेवकों से बातचीत कर बच्चों के शैक्षणिक स्तर की जानकारी ली और बच्चों के साथ कई रोचक खेल भी खेलें। वही कई बच्चों से कहानी व कविताएं भी सुनी।

डी०सी०एल०आर० ललित कुमार ने बच्चों के बेसलाइन जाँच और उनके दस्तावेजीकरण के सम्बंध में भी जानकारी ली, व प्रसन्नता जताई। इस अवसर पर बच्चो के टॉफियां बांट कर उन्हें पढ़ाई के प्रति जागरूकता के लिये प्रोत्साहित भी किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा की शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित समर कैम्प काफी सराहनीय है। इसमें बच्चो को खेल व गतिविधियों के माध्यम से भाषा व गणित के सवालों को हल करने का जो तकनीक सिखाया जा रहा है, उससे बच्चो में काफी उत्साह देखा जा रहा है। इस दौरान उनके साथ प्रथम के राज्य कार्यक्रम समन्वयक मनोज कुमार एवं जिला समन्वयक जंग बहादुर सहनी मौजूद थे।

विदित हो कि जिले में प्राइवेट स्कूलों के तर्ज पर 2584 केंद्रों पर समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे 38 हजार 500 बच्चे लगभग शामिल हो रहे है। शिक्षा विभाग व प्रथम के द्वारा मिडिल स्कूलों में संचालित समर कैम्प में कमाल मॉड्यूल के आधार पर बच्चों को बुनियादी भाषा व गणित की शिक्षा दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *