• Tue. Sep 26th, 2023

समर कैम्प का बीईओ ने लिया जायजा, दिए टिप्स

ByFocus News Ab Tak

Jun 27, 2023



1 से 30 जून तक जिले में समर कैम्प का हो रहा आयोजन।
2584 स्वयं सेवकों द्वारा संचालित किया जा रहा है समर कैम्प।

अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी,गर्मी की छुट्टियों में बच्चों में पढ़ने-लिखने एवं बुनियादी गणित की दक्षता में अपेक्षित सुधार लाने के लिए संचालित समर कैम्प का मंगलवार को बाजपट्टी प्रखण्ड के मध्य विद्यालय रतवारा विशनपुर व भासेपुर में स्वयंसेवक के द्वारा संचालित समर कैम्प का बाजपट्टी बीईओ पूनम कुमारी ने अनुश्रवण कर बच्चों के पढ़ाई के स्तर को देखा।समर कैम्प में पढ़ रहे बच्चों,स्वयंसेवक एवं शिक्षा सेवकों से बातचीत कर बच्चों के शैक्षणिक स्तर की जानकारी ली और बच्चों के साथ कई रोचक खेल भी खेलें। वही कई बच्चों से कहानी व कविताएं भी सुनी। बीईओ ने बच्चों के बेसलाइन जाँच और उनके दस्तावेजीकरण के सम्बंध में भी जानकारी ली, व प्रसन्नता जताई। इस अवसर पर बच्चो को पढ़ाई के प्रति जागरूकता के लिये प्रोत्साहित भी किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा की शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित समर कैम्प काफी सराहनीय है। इसमें बच्चो को खेल व गतिविधियों के माध्यम से भाषा व गणित के सवालों को हल करने का जो तकनीक सिखाया जा रहा है, उससे बच्चो में काफी उत्साह देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *