विद्यालय का निरीक्षण करेंगे शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मचारी।
आधा दिन निरीक्षण व आधा दिन करेंगे कार्यालय का काम।
अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी, जिले के प्राथमिक से लेकर प्लस टू स्तर के स्कूलों का निरीक्षण सप्ताह में कम से कम 2 बार जरूर किया जायेगा। विभागीय निर्देश के आलोक में आगामी 1 जुलाई से सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक व्यवस्था, एमडीएम, आधारभूत संरचना के कार्यों की मॉनिटरिंग होगी इस आशय की जानकारी प्रभारी डीईओ डॉ अमरेन्द्र कुमार पाठक ने दी। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान शिक्षकों की उपस्थिति, बच्चों की उपस्थिति, एमडीएम योजना की सफलता की स्थिति, शौचालय से लेकर पेयजल तक का गहन निरीक्षण होगा। नोटिस बोर्ड पर स्टूडेंट्स का कक्षावार नामांकन और उपस्थिति भी प्रदर्शित करनी होगी ताकि निरीक्षण के समय स्टूडेंट्स की संख्या वर्ग
में जाकर गिनना न पड़े। विद्यालयों का निरीक्षण करने के लिए जिला स्तर पर एक मासिक रोस्टर बनाया जा रहा है। इसमें शिक्षा विभाग के अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक को शामिल किया जायेगा। जरूरत पड़ने पर कार्यालय के लिपिक, डाटा एंट्री ऑपरेटर समेत अन्य को भी निरीक्षण कार्य में लगाया जा सकता है। 1 जुलाई से शिक्षा विभाग ने निरीक्षण का प्रस्ताव तैयार किया गया है। विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने डीएम को निर्देश जारी किया है। दिए गए निर्देश में कहा गया है कि 1 से 31 जुलाई तक शिक्षा विभाग के सभी कर्मियों की सूची मंगाकर डीईओ के साथ बैठक कर एक निरीक्षण कैलेंडर तैयार किया जाए। वहीं डीएम अब पीओ को कार्य आवंटित करेंगे। शिक्षा विभाग के अधिकारी से लेकर कर्मचारी आधा दिन विद्यालयों का निरीक्षण और आधा दिन कार्यालय का कार्य करेंगे। अपर मुख्य सचिव ने सभी डीएम को जुलाई महीने में पटना के लिए मॉडल रोस्टर भेजा है, ताकि उसी के आधार पर जिले का रोस्टर भी बनाया जा सके।
निरीक्षण फॉर्मेट में इनका पालन करना होगा अनिवार्य—
– निरीक्षी अधिकारी हर शाम में रिपोर्ट बीईओ को सौंपंगे निरीक्षण के बाद वे विद्यालय पंजी में अपना हस्ताक्षर करेंगे। प्रपत्र में सभी शिक्षकों का भी हस्ताक्षर होगा। दोपहर 2 से 3 के बीच में भी स्कूल का निरीक्षण करेंगे ताकि यह देखा जा सके कि मध्याह्न भोजन के बाद भीपढ़ाई हो रही है । यह देखा जाएगा कि भोजन मीनू के अनुसार परोसा जा रहा है या नहीं। विद्यालय के निरीक्षण का फॉर्मेट इस तरह से तैयार किया गया है कि औसतन 20 मिनट में एक स्कूल का निरीक्षण हो जाएगा ।स्कूल की साफ सफाई भी देखी जाएगी और शिक्षक से मिलकर उनका हस्ताक्षर लिया जाएगा।