• Tue. Sep 26th, 2023

सीतामढी भारतीय जनता युवा मोर्चा के आपातकाल बैठक में काला पट्टी बांधकर काला दिवस मनाया गया

ByFocus News Ab Tak

Jun 27, 2023

ब्यूरो रिपोर्ट

सीतामढी भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रिंस तिवारी के नेतृत्व में आपातकाल पर बैठक का आयोजन किया गया।काला पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया गया।भाजपा युवा मोर्चा संपूर्ण प्रदेश में आज काला दिवस मना रहा है। 25 जून 1975 को भारतीय लोकतंत्र का काला दिवस था। प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आपातकाल की घोषणा करते हुए भारतीयों के सारे अधिकार को छीनने की कोशिश की। मीडिया पर प्रतिबंध लगाया गया और कैदी की तरह जेल में आम जनों को बंद कर दिया गया। यहां तक कि पुरुष नसबंदी भी जबरदस्ती कराई गई ।भारत के इतिहास में 25 जून 1975 का काल भारतीय लोकतंत्र का काला दिवस है। आज के बैठक में उपस्थित रहे। महामंत्री अंकुश यादव, शुभेंदु सौरव जिला उपाध्यक्ष विशाल सिंह, आशुतोष बबलू, सुनील गुप्ता, जिला मंत्री नवीन कुशवाहा, राम पांडे, सोशल मीडिया प्रभारी रितु झा उपस्थित थे ।

इधर

मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत भोपाल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभा को संबोधित किया जिसका प्रसारण बूथ संख्या 60 पर गौशाला चौक पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष प्रेस तिवारी के नेतृत्व में सुना गया ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बूथ सशक्तिकरण के मंत्र दिए सेवा से संपर्क को बढ़ाने का मार्ग बताया। विपक्षी को घोटालेबाज की एकजुटता कहा। 2024 में विपक्षी को सबक सिखाने की बात की प्रसंशा की गई मेरा बुथ सबसे मजबूत कार्यक्रम में जिला महामंत्री अंकुश यादव जिला उपाध्यक्ष विरू कुमार स्वच्छता प्रकोष्ठ जिला संयोजक राहुल रंजन कुमार नगर अध्यक्ष किशन गुप्ता एवं बुथ अध्यक्ष आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *