1 से 30 जून तक जिले में संचालित किया गया है समर कैम्प।
अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी, सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों के सदुपयोग के लिये आयोजित हो रहे समर कैम्प का 30 जुलाई को समापन होगा। समापन के दिन सभी स्वयं सेवकों को ऐंड लाइन सर्वेक्षण कर उसे ऑनलाइन करना है। इस संदर्भ में जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ अमरेन्द्र कुमार पाठक ने सभी बीईओ को निर्देश दिया है। दिये गए निर्देश में उन्होंने कहा है कि 30 जून को समर कैम्प 2023 का विधिवत समापन समारोह आयोजित किया जायेगा।
उसी दिन समर कैम्प से संबंधित पोर्टल पर निबंधित सभी स्वयंसेवक का प्रोफाईल बच्चों का बेसलाईन और एण्डलाईन जाँच ,फीडबैक प्रविष्टि अनिवार्य रूप से समापन की तिथि को पूर्ण कर लिया जाय । समर कैंप से लाभान्वित बच्चों की सूची एवं उनके बेसलाईन और एण्डलाईन का प्रतिवेदन बच्चों के नामांकित विद्यालय के प्रधानाध्यापक को उपलब्ध कराया जायेगा।
उन्होंने संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक को संबंधित स्वयंसेवकों से प्राप्त सूची के बच्चों की प्रगति विद्यालय के सभी शिक्षकों के साथ साझा करने एवं समर कैंप के माध्यम से भाषा एवं गणित के बुनियादी कौशल का संवर्द्धन कर चुके कक्षा 06 एवं 07 के छात्र छात्राओं को उत्प्रेरित कर “पीयर लर्निंग” के द्वारा अन्य छात्र छात्राओं के भाषा एवं गणित के बुनियादी कौशल का संवर्द्धन कराने हेतु आवश्यक प्रयास करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने
कहा है कि बच्चों के बुनियादी कौशल में संवर्द्धन की चर्चा संबंधित विद्यालय के शिक्षकों बच्चों के अभिभावकों से साझा करने एवं कैम्प के समापन तिथि को केन्द्रों पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराना है। समर कैम्प में विद्यालय स्तर पर अपनी जिम्मेवारी का सफलतपूर्वक निर्वहन करने वाले सभी स्वयंसेवकों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। विदित हो कि1 जून से 30 जून तक सरकारी विद्यालय के बच्चो के लिये समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
जिंसमे वर्ग छह एवं सात के चिन्हित कमजोर बच्चों ने भाग लिया। कैम्प के लिये प्रथम द्वारा विकसित कमाल टूल्स के माध्यम से जिले के मध्य विद्यालयों के 38 हजार 500 बच्चे चिन्हित किया गया था। जो भाषा एवं गणित विषय में अन्य बच्चो की अपेक्षा कमजोर थे। इन बच्चो के लिए 2584 केंद्रों पर समर कैंप लगाया गया। जिसकी कमान शिक्षा सेवक, तालिमी मरकज, डायट के प्रशिक्षु,इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों,
जीविका दीदी, कौशल युवा केंद्र व नेहरू युवा केंद्र के सदस्यों सहित अन्य संस्थानों के सदस्यों को वोलेंटियरस के तौर पर दी गई है।
