अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी,जीविका जिला परियोजना समन्वयन इकाई ने जिले के पाँच प्रखंडों की 36 जीविका कृषि उद्यमियों को डिजिटल बैंकिंग लेनदेन के लिए उपकरण प्रदान किया। कृषि उद्यमी फिंगर टच वाले इस उपकरण को स्मार्ट मोबाइल में इंस्टेंट मुद्रा एप द्वारा डिजिटल बैंकिंग लेनदेन कर सकेंगे। इन्हें उपकरण चलाने का प्रशिक्षण दिया गया। जीविका स्वयं सहायता समूह से संबंधित ग्रामीण महिलाओं को कृषि उद्यमी बनाने हेतु खाद एवं बीज की बिक्री, कृषि सलाह, कृषि उत्पादों का बाज़ारीकरण, डिजिटल बैंकिंग लेनदेन आदि के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। प्रशिक्षित कृषि उद्यमी अपने क्षेत्र में ये सभी कार्य कर सकेंगे। इसके लिए इन्हें कृषि विभाग से लाइसेंस भी प्रदान कराया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को कृषि उद्यमी के रूप में कार्य करने से किसानों को तो फायदा पहुचेगा, साथ ही महिला कृषि उद्यमियों को आय का एक अतिरिक्त स्रोत मिलेगा।
उपकरण प्राप्त करने वाली सभी महिला कृषि उद्यमी परसौनी, रीगा, बैरगनिया, रुन्नीसैदपुर व पुपरी से थीं। अगले फेज में शेष कृषि उद्यमियों को उपकरण मिलेगा।उपकरण वितरण के अवसर पर जिला परियोजना प्रबंधक उमा शंकर भगत,जीविकोपार्जन प्रबंधक प्रभारी सिद्धार्थ कश्यप, रजनीश चौधरी, प्रबंधक संचार अभिषेक कुमार समेत दर्जनों जीविका कर्मी मौजूद थे।
