अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी, जिले के चर्चित हास्य-व्यंग्यकार गीतकार गीतेश का चयन अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार ‘कलाम यूथ लीडरशिप-2023’ के लिए किया गया है। विदित हो कि ख्वाब फाउंडेशन द्वारा 27 से 29 जुलाई तक इंटरनेशनल यूथ सेंटर, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें यह प्रतिष्ठित पुरस्कार दिया जाएगा। साहित्य की अहर्निश निष्काम सेवा तथा युवाओं में नई ऊर्जा के संचार के लिए उनके नाम का चयन किया गया है। कार्यक्रम में 25 से अधिक देश के लोग हिस्सा लेंगे।
गौरतलब है कि पूर्व में भी श्री गीतेश दर्जनों राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित हो चुके हैं। इस महती उपलब्धि पर जिले के साहित्यकार, शिक्षाविद् ,समाजसेवी एवं बुद्धिजीवियों ने उन्हें बधाई दी है। बधाई देनेवालों में वरिष्ठ कवि रमा शंकर मिश्र, सुरेश लाल कर्ण ,उर्दू के चर्चित शायर मो० कमरुद्दीन नदाफ, युवा कवि कृष्णनंदन लक्ष्य,जिला लेखा पदाधिकारी प्रियरंजन राय, शिक्षाविद रामबाबू सिंह ‘वनगांव’, डॉ० शिव शंकर महतो, डॉ० शबनम आरा, डॉ० सुनील सुमन ,समाजसेवी प्रमोद नील,अधिवक्ता डॉ रविंद्र कुमार, पंकज कुमार,भासर मछहा उत्तरी पंचायत के मुखिया अजीत कुमार, मुरादपुर पंचायत के मुखिया संजीव कुमार बाजितपुरी,जागृति बायोलॉजी के मनीष कुमार, अवनीश अक्षत, अर्णव आर्याआदि प्रमुख है।
