मो.कमरे आलम की रिपोर्ट
सीतामढ़ी – बिहार मैथेमेटिकल सोसाइटी के द्वारा वर्ष 2022-23 में सी वी रमण टैलेंट सर्च इन सांइस एवं श्रीनिवासन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथेमेटिक्स के माध्यम से विघार्थियों को 15 दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम आईएसएमएस 2023 आयोजित किया गया है। उक्त 15 दिवसीय प्रशिक्षण पटना स्थित भारतीय प्रौघोगिकी संस्थान में दिया जाना है। जिला के 9 से 12 वर्ग के 23 छात्र छात्राओं को वहीं 6 से 8 वर्ग तक के कुल 13 छात्र छात्राओं को प्रशिक्षण के लिए चयनित किया गया। आईआईटी बिहटा पटना में प्रशिक्षण हेतु शुक्रवार को बिहार शिक्षा परियोजना ने 9 छात्र छात्राओं को प्रशिक्षण हेतु भेजा गया। छात्रों को जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार पाठक एवं जिला गुणवत्ता समन्वयक अतहर तौहीद द्वारा रवाना किया गया। सभी छात्रों को जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि आईआईटी प्रशिक्षण में जाने के बाद पुस्तकालय का अध्ययन जरूर करें। साथ ही आईआईटी की विधि व्यवस्था, रख रखाव और पठन पाठन का विशेष रूप से अध्ययन करना है। मौके पर टीम लीडर शिक्षिका मधुमिता कुमारी, छात्र चंद्र प्रकाश, सत्यम कुमार, हर्ष राज, अक्षित नेहाल, ज्योति कुमारी, शौरभ कुमार, अभय कुमार, गौरव कुमार, शिवांसु कुमार सहित अन्य मौके पर मौजूद थे।
