• Tue. Sep 26th, 2023

सीतामढी परिहार प्रखंड कांग्रेस द्वारा पोल खोल सह प्रेस वार्ता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

ByFocus News Ab Tak

Jul 1, 2023

ब्यूरो रिपोर्ट


मोदी सरकार ने जनता को किया बेहाल

नौ साल की नाकामी का जश्न मना रही भाजपा

मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर जहां भाजपा जश्न मना रही है, वहीं कांग्रेस ने मोदी सरकार के नौ वर्षों के कार्यकाल को नाकामी के 9 साल का नाम दिया है। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ.अखिलेश प्रसाद सिंह के निर्देशानुसार शनिवार को परिहार प्रखंड कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष एमआई आदिल के नेतृत्व में पोल-खोल सह प्रेस वार्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।



इस अवसर पर परिहार प्रखंड प्रभारी सह प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि मो. शम्स शाहनवाज ने कहा कि मोदी सरकार की नाकामी के 9 साल देश की बदहाली के 9 साल हैं। बीते 9 वर्षों में संविधान, लोकतंत्र, किसान, युवा, पहलवान समेत कोई भी वर्ग ऐसा नहीं रहा जो मोदी सरकार के वार से अछूता हो। विकास एवं आर्थिक मोर्चे पर पीएम नरेंद्र मोदी की नाकामी ने देश को कई दशक पीछे धकेल दिया है। प्रधानमंत्री अपने मन की बात तो करते हैं, लेकिन जनता के सवालों का जवाब नहीं देते।

प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष एमआई आदिल ने कहा कि पिछले 9 साल में करोड़ों युवाओं का रोज़गार छीनने में मोदी सरकार विश्वगुरु बन गई है। ऐसा क्यों है कि देश में महंगाई और बेरोजगारी आसमान छू रही है? पिछले 9 सालों में किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई? अडाणी को फायदा पहुंचाने के लिए एलआईसी और एसबीआई में जमा जनता के खून पसीने की कमाई को दांव पर लगा दिया गया? ऐसा क्यों है कि चीन को लाल आंख दिखाने की बात करने वाले प्रधानमंत्री ने 2020 में उसे क्लीन चिट दे दी जबकि वह अभी भी भारत की जमीन पर कब्जा करके बैठा है? चुनावी फायदे के लिए जानबूझकर बंटवारे की राजनीति को हवा दी जा रही है और समाज में डर का माहौल बनाया जा रहा है?

मौके पर मो.अलाउद्दीन, मो.साबिर, मो.महफूज आलम, डॉ. सीपी ठाकुर, इस्लाम अंसारी, मो.शादाब, सुचिंद्र मिश्रा, राजीव कुशवाहा, चंद्र कुमार यादव, विनय पासवान, मो.अरमान, मो.असलम, मो.कैफ, मो.आमिर, तस्लीम बैठा, नवीन कुमार, डॉ.राम नरेश, मो. अशफान, बदरे आलम, मो. एकराम आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *