• Tue. Sep 26th, 2023

डॉक्टर्स डे के शुभअवसर पर सम्मान समारोह में चिकित्सकों ने लिया सेवा का संकल्प

ByFocus News Ab Tak

Jul 1, 2023

ब्यूरो रिपोर्ट

वेटरन्स ऑल इंडिया सीतामढी़ (अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन) द्वारा डॉक्टर्स डे के शुभअवसर पर कपरौल रोड स्थित संगठन के संरक्षक डॉ प्रतिमा आनंद के आवास पर एक समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का संचालन संगठन के जिला कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व सैनिक अनिल कुमार ने किया। जिसमें शहर के चर्चित चिकित्सक डॉ प्रवीण कुमार, डॉ राजेश कुमार सुमन, डॉ ललन कुमार, डॉ राजीव कुमार, डॉ माधवी कुमारी, डॉ स्नेहा सिंह, डॉ सीमा कुमारी, डॉ प्रतिमा आनंद, डॉ श्वेता गुप्ता, ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक के डॉ राजीव कुमार व अभिषेक कुमार को अंगवस्त्र, संगठन का प्रतीक चिन्ह व पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चिकित्सको ने कहा कि जनसेवा ही पहली प्राथमिकता होती है।

सेवाभाव का चिकित्सकों में किसी भी हाल में अभाव नही हो सकता है। सभी ने एक साथ जनसेवा का संकल्प लिया। डॉ राजेश कुमार सुमन ने बताया कि पूर्व सैनिकों के द्वारा संचालित यह संगठन जिला में बेहतर कार्य कर रही है सबों के हित सम्मान का ख्याल संगठन द्वारा रखा जाता है

डॉक्टर्स डे पर पूर्व सैनिकों के हाथों सम्मान पाना हम लोगों के लिए गर्व की बात है। कार्यक्रम में अध्यक्ष रामबाबू महतो , लक्ष्मी प्रसाद, राम इकबाल भगत, विरेन्द्र यादव, लालबाबू कुमार, कवि वाल्मीकि कुमार, रत्नेश, सुमन, विनय भारती समेत अन्य उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को डॉक्टर्स डे की बधाई एवं शुभकामना दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *