ब्यूरो रिपोर्ट
दो गुजराती देश बेच रहा ,और दो गुजराती देश खरीद रहा है ,ये बाते छपरा में आनंद मोहन कह कर देश की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला ।
जेल से छूटने के बाद पूर्व सांसद आनंद मोहन 23 नवम्बर को पटना में होने वाली रैली को ले पूरे सूबे के दौरा कर रहे ।इसी कड़ी में रविवार को छपरा पहुंचे आनंद मोहन और उनके विधायक पुत्र चेतन आनंद का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया ।समारोह को संबोधित करते हुए आंनद मोहन ने नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर बिना उनका नाम लिये जमकर हमला बोला ।पूर्व सांसद ने कहा कि आज देश को बेचने का काम दो गुजराती कर रहे है उन्हें खरीदने का काम भी दो गुजराती कर रहे ।आज जरूरत है उनके खिलाफ एक जन अंदोलन की जिसके लिए हम अपनी दूसरी पारी दमदार तरीके से खेलने के लिए निकला हु।आज देश का मीडिया भी पहले जैसा नही रहा ,मीडिया को भी स्वतंत्र करने की जरूरत है ,एक आंदोलन चलाने की जरूरत है ।
Byte to byte आनंद मोहन ,पूर्व सांसद।