• Tue. Sep 26th, 2023

देवघर राजकीय श्रावणी मेला का विधिवत उदघाटन माननीय मंत्री श्री बादल द्वारा किया गया

ByFocus News Ab Tak

Jul 3, 2023


*■ मुख्यमंत्री जी की अगुवाई में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा का रखा जाएगा पूरा ख्याल:- माननीय मंत्री.…*
====================
*■ राज्य सरकार के निदेशानुसार राजकीय श्रावणी मेला के दौरान वीआईपी, वीवीआईपी एवं आउट ऑफ टर्न दर्शन पूर्णरूप से रहेगा बंदः-उपायुक्त….*
ब्यूरो रिपोर्ट
आज बाबा धाम के कांवरिया प्रवेश द्वार दुम्मा में झारखंड के मंत्री, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, झारखण्ड सरकार श्री बादल के द्वारा श्रावणी मेला, 2023 का उद्घाटन किया गया। इस दौरान झारखण्ड सीमा पर अवस्थित दुम्मा कांवरिया पथ श्रावणी मेला का विधि-विधान पूर्वक शुभारंभ कराने हेतु 11 वैदिक पुरोहितों द्वारा बाबा बैद्यनाथ की पूजा के साथ विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला, 2023 का शुभारंभ कराया गया।

इसके अलावे पूजा समाप्ति के अतिथियों द्वारा फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर श्रावणी मेला, 2022 उद्घाटन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान कार्यक्रम की शुरूआत उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा स्वागत भाषण के साथ किया गया। अपने स्वागत भाषण में उपायुक्त ने माननीय मंत्री के साथ सभी माननीय अतिथियों का स्वागत करते हुए मेला में कृत प्रशासनिक एवं नागरिक सुविधाओं से संबंधित व्यवस्थाओं का परिचय दिया गया। आगे उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि 19 वर्षों के बाद ऐसा श्रावणी मेला आया है, जिसमें 08 सोमवार पड़ेंगे। राज्य सरकार के निर्देशानुसार विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में बाबा नगरी देवघर आने वाले देवतुल्य श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा मुहैया कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। वहीं कांवरिया पथ में गंगा नदी का बालू बिछाया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को चलने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही सभी के सहयोग से जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि देवघर आने वाले देवतुल्य श्रद्धालुओं को सुलभ व सुरक्षित जलार्पण कराया जा सके। वहीं राज्य सरकार के निदेशानुसार राजकीय श्रावणी मेला के दौरान वीआईपी, वीवीआईपी एवं आउट ऑफ टर्न दर्शन पूर्णरूप से बंद रहेगा। ऐसे में आवश्यक है कि आप सभी इस दिशा में सहयोग करें, ताकि बाबाधाम आने वाले देतुल्य श्रद्धालुओं को जलार्पण में किसी प्रकार की कठिनाईयों का सामना न करना पड़े।

इसके पश्चात माननीय मंत्री श्री बादल द्वारा अपने संबोधन में सभी का संबोधन करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के अगुवाई में हम सभी मिलकर बाबा के भक्तों का स्वागत करेंगे। राज्य सरकार व जिला प्रशासन के साथ-साथ हम सभी के लिए यह अवसर है कि वे अपनी जिम्मेदारियों को समझें। सभी के भागीदारी के बिना इतना बड़ा आयोजन कतई सफल नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा सरकार आपके साथ है। आइये कदम से कदम मिलाकर चलें और अपने पुनीत कर्तव्य का पालन करें। देवघर अपने भव्य स्वरूप के साथ बाबाधाम आने वाले सभी कांवरियों के अभिनंदन के लिए तैयार है। साथ ही विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को ओर भी कैसे बेहतर बनाया जाय, इस पर राज्य सरकार कार्य कर रही है। वहीं पिछले वर्ष की तुलना में अबकि दोगुना श्रद्धालुओं की आने की संभावना है। ऐसे में सभी मिलकर मेले का सफलता से आयोजन करें, ताकि यहां आने वाले देवतुल्य श्रद्धालु एक अच्छी अनुभूति प्राप्त कर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करें।

कार्यक्रम के दौरान माननीय विधायक श्री नारायण दास ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि राजकीय श्रावणी मेला में बाबाधाम आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिले ये हम सभी की कामना है। इसके अलावे पर्यटन मंत्री के प्रतिनिधि श्री संजय शर्मा, बीस सूत्री उपाध्यक्ष श्री मुन्नम संजय, पूर्व मंत्री श्री सुरेश पासवान एवं धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष श्री जयशंकर पाठक ने अपने संबोधन में श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी। वहीं कार्यक्रम के अंत उप विकास आयुक्त डॉ0 कुमार ताराचन्द ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर उपरोक्त के अलावे संथाल परगना डीआईजी श्री सूदर्शन भगत, पुलिस अधीक्षक श्री सुभाष चन्द्र जाट, अनुमंडल पदाधिकारी श्री दीपांकर चौधरी, प्रशिक्षु आईएएस श्री अनिमेष रंजन, जिला नजारत उपसमाहर्ता श्री परमेश्वर मुण्डा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *