• Tue. Sep 26th, 2023

लोजपा कार्यकर्ताओं ने रामविलास पासवान की जयंती मनाई,
चित्र पर श्रद्धा सुमन व्यक्त किया.

ByFocus News Ab Tak

Jul 5, 2023

ब्यूरो रिपोर्ट
गया: लोजपा (रा.) के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय रामविलास पासवान की जयंती मनाई. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण भी किया. साथ ही राम विलास पासवान अमर रहे के नारे भी लगाए.
इस मौके पर लोजपा (रा.) के जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह ने कहा कि आज हमलोग लोजपा के संस्थापक स्वर्गीय राम विलास पासवान की जयंती मना रहे हैं. वे एक कुशल राजनीतिज्ञ थे. अपने कार्यकाल में उन्होंने दलित, अकलियतों सहित समाज के सभी लोगों को साथ लेकर चलने का कार्य किया था. उनके राजनीतिक जीवन पर किसी तरह का दाग नहीं लगा है.

आज हम उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प ले रहे हैं. उनकी दलित सेना नामक संस्था सिर्फ़ देश ही नहीं बल्कि विश्व के कई देशों में संचालित है. जहां दलित गरीब लोगों के न्याय के लिए लड़ाई लड़ी जाती है. वे एक स्वच्छ छवि के राजनेता थे. लोजपा कार्यकर्ता उनके कार्यों को याद कर रहे हैं. साथ ही उन्हें श्रद्धा-सुमन व्यक्त कर रहे हैं. प्रतिवर्ष उनकी जयंती मनाई जाती है. इस जयंती समारोह में मुख्यालय से लेकर प्रखंड स्तर तक के कार्यकर्ता शामिल हुए हैं.
इस मौके पर लोजपा प्रदेश सचिव अरविंद कुमार सिंह. संसदीय बोर्ड के जिलाध्यक्ष ठाकुर सुमन सिंह. चिंटू शर्मा. शालिग्राम दुबे, पूनम देवी सहित पार्टी के कई लोग उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *