• Tue. Sep 26th, 2023

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पटना से दिल्ली जाने के दौरान पटना एयरपोर्ट पर कहा कि वहां से लौटकर आएंगे तो बेंगलुरु जाना है. यहां पीएम नरेंद्र मोदी की विदाई की तैयारी भी करनी है.

ByFocus News Ab Tak

Jul 6, 2023

ब्यूरो रिपोर्ट
पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुए. इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर लालू प्रसाद यादव ने कहा कि उनके ब्लड टेस्ट कराने का समय हो गया है. यह जांच दिल्ली में ही होती है इसलिए वह जा रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वहां से लौटकर आएंगे तो बेंगलुरु जाना है. यहां पीएम नरेंद्र मोदी की विदाई की तैयारी भी करनी है. इसके बाद लौटकर आएंगे तो फिर वह मीडिया से बात करेंगे.
हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब लालू यादव ने पीएम मोदी पर हमला बोला है. बीते बुधवार (5 जुलाई) को ही आरजेडी के 27वें स्थापना दिवस पर भी वे जमकर बरसे थे. लालू यादव ने प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भोजपुरी में तंज कसा था. कहा था- “उखाड़ के फेंक देब, जब तू ना रहबअ तब का होई, नरेंद्र मोदी सोच ल.” लालू ने कहा कि हम लोग फूल माला बेचकर जी लेंगे.
बेंगलुरु में होनी है विपक्षी एकता की बैठक

बता दें कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार सीएम नीतीश कुमार विपक्षी एकता को एकजुट करने में लगे हुए हैं. इसका सफल नतीजा भी दिखा कि पटना में कई दलों के नेता जुटे और एक साथ बैठक की. रणनीति बनाई जा रही है कि कैसे विपक्षी एकता बनाकर 2024 में पीएम नरेंद्र मोदी को केंद्र की सत्ता से हटाया जाए. इसी बैठक के बाद कहा गया था कि दूसरी बैठक भी होगी. पहले यह दूसरी बैठक शिमला में होनी थी लेकिन बाद में बदलकर बेंगलुरु कर दिया गया है.
इसी को लेकर लालू यादव ने गुरुवार को पटना एयरपोर्ट पर कहा कि वह दिल्ली के बाद बेंगलुरु जाएंगे. वहां बैठक होगी और पीएम नरेंद्र मोदी को उखाड़ फेंकने की रणनीति बनाई जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *