अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी मुख्यालय डुमरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बुधवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के स्थानांतरण उपरांत सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. धनंजय कुमार एवं डॉ आशा गिरी के स्थानांतरित होने पर उन्हें सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर डॉ. धनंजय कुमार ने कहा कि सरकारी सेवा में स्थानांतरण एक प्रक्रिया है। उन्होंने अपने कार्यकाल का अनुभव साझा करते हुए कहा कि कर्मियांे के सहयोग से अस्पताल का प्रबंधन बेहतर बनाने का प्रयास हमेशा किया। कहा कि किसी भी संस्थान को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए वहां के कार्यरत कर्मियों की अहम भूमिका होती है।

एक दुसरे के साथ समर्पण की भावना से कार्य करने पर न केवल बेहतर उपलब्धि हासिल किया जा सकता है बल्कि कार्यों की गुणवत्ता भी बेहतर होती है। उन्होंने सीतामढ़ी के कार्यकाल के बारे में बताया कि सभी लोगो के सहयोग से काफी बेहतर रहा, जो उन्हें हमेशा याद रहेगा। वहीं कर्मियों ने डॉ. धनंजय के कुशल कार्य नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि इनके कुशल नेतृत्व में कार्य करने का बेहतर अनुभव मिला है। इस अनुभव को हमेशा बरकरार रखेंगे। वही एक अच्छे प्रभारी एवं अभिभावक के जाने का मलाल सभी कर्मियों को रहेगा।

मौके पर
डॉ आशा कुमारी गिरी,
डॉ ओंकार नाथ मिश्रा,
डॉक्टर शोभना कुमारी,
डॉक्टर नीरव कुमार,
डॉक्टर अनीसुर रहमान,
डॉक्टर औरंगजेब,
स्वास्थ्य प्रबंधक निरंजन कुमार ठाकुर,संतोष कुमार, मनोज कुमार मधुकर,
जितेंद्र यादव, रश्मि रंजन ,कविता कुमारी, श्वेतनीषा सिंह, रंजीत कुमार, विजय कुमार, राजीलाल कुमार, सुभाष कुमार, संतोष कुमार आदि मौजूद रहे।

