मो.कमर अख्तर की रिपोर्ट
सीतामढी सोनबरसा – अवर निबंधन कार्यालय भुतही में समारोह आयोजित कर अवर निबंधक पदाधिकारी डा रत्नामणि केसरी के सम्मान में विदाई दी गई। विदाई समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला अवर निबंधक पदाधिकारी मणिन्द्र नाथ झा ने कहा कि डा केसरी ने बहुत अच्छा कार्य किया। इनका कार्यशैली अच्छा रहा। राजस्व के क्षेत्र में भी कार्यालय आगे रहा है। इनका कार्यकाल सराहनीय रहा।


इनकी कभी कोई शिकायत नहीं आई। कार्यालय के रख रखाव में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। दूसरे पदाधिकारी को इनका अनुसरण करना चाहिए। वहीं परिहार अवर निबंधक पदाधिकारी सह भुतही प्रभारी विकास कुमार, ढेग अवर निबंधक पदाधिकारी नीरज कुमार, बेलसंड अवर निबंधक पदाधिकारी अजय चौधरी ने कहा कि हम लोग आशा करते हैं कि मैडम जिस तरह भुतही का विकास की हैं, बाढ कार्यालय को भी चमकायेंगी। वह अपने कार्यकाल में भुतही कार्यालय को बहुत आगे ले गई तथा भुतही कार्यालय के विकास में डा केसरी का महत्वपूर्ण योगदान है। कातिब संघ अध्यक्ष मो समीउल्लाह ने अपने संबोधन में कहा कि इनका कार्यकाल अच्छा रहा। महिला होकर भी कार्यालय को शांतिपूर्ण चलाया।

कार्यालय को दुल्हन की तरह सजाया। पहले जहां वर्ष में 5 हजार दस्तावेज लिखाता था अब इनके कार्यकाल में यह आंकड़ा 8 हजार तक पहुंच गया है। कातिब बैजू कुमार व अमरेंद्र कुमार ने कहा कि डा केसरी ने राजस्व संग्रहण में रिकार्ड बनाने के साथ साथ कार्यालय की तस्वीर बदल डाली। परिहार अवर निबंधक पदाधिकारी विकास कुमार को उन्होंने अपना पदभार सौंपा।
वहीं स्थानांतरित अवर निबंधक पदाधिकारी डा केसरी ने कहा कि कार्यालय नहीं मेरा परिवार था। सभी का सहयोग सराहनीय रहा है।
अवर निबंधन पदाधिकारी डा केसरी को लोगों ने माला पहना कर और मेंमोटो, कलम, शॉल, अंगवस्त्र, उपहार देकर भावभीनी विदाई दी।

वहीं प्रभारी निबंधक पदाधिकारी को माला पहना स्वागत किया।
मौके पर लालबाबू, गौरी शंकर पंजियार, राज किशोर महतो, मो साकिर, जगदीश महतो, मनीष झा, रत्न लाल कर्ण, सुधीर कुमार, दीपक गुप्ता, नवीन कुमार, दीपक मिश्र समेत अन्य कातिबगण मौजूद थे।