• Tue. Sep 26th, 2023

सीओ पर जानलेवा हमला के प्रतिरोध में काली पटृी बांध सीओ ने किया विरोध प्रर्दशन

ByFocus News Ab Tak

Jul 7, 2023



अंचल कार्यालय के अधिकारियों व कर्मियों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की

बखरी सीओ पर हमले के प्रतिरोध में जिला के अंचल अधिकारी, राजस्व अधिकारी व राजस्व कर्मी काली पटृी बांध विरोध प्रकट किया। बिहार राजस्व सेवा संघ विरसा के आह्वान पर अंचल अधिकारी व अंचल कर्मी ने काली पटृी बांध विरोध दर्ज कराया। बोखड़ा अंचल कार्यालय में सीओ पुष्पा कुमारी, राजस्व अधिकारी आदिति रंजन समेत सभी अंचल कर्मी काला पटृी बांध विरोध प्रकट करते हुए कार्य किया। अंचल अधिकारी ने कहा कि बखरी सीओ शिवेंद्र कुमार को अवैध दाखिल खारिज नही किये जाने पर चाकू गोदकर हत्या का प्रयास किया गया। जिसकी हम सभी कड़ी निंदा करते है। हमलावर को सख्त से सख्त सजा दिया जाना चाहिए।
अंचल अधिकारी की भूमि विवाद एवं अतिक्रमण जैसे संवेदनशील कार्य में प्रमुख भूमिका होती है। भू माफियाओं द्वारा निजी अवैध लाभ के लिए राजस्व कार्यों में हस्तक्षेप किया जाता है। इसका विरोध करने पर षड़यंत्र के तहत फंसाया या जान लेने की कोशिश की जाती है। जिससे अंचल अधिकारी व कर्मी भय, दवाब और असुरक्षा में जी रहे है। सरकार इसे गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करे ताकि ऐसी घटना की पुनरावृति न हो। साथ ही अंचल कार्यालय के अधिकारियों व कर्मियों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की। अंचल नाजीर अनिल राम, राजस्व कर्मचारी अमित कुमार, राहुल रंजन, चितरंजन कुमार, लवजीत कुमार, राहुल राज, अभय कुमार, कार्यपालक सहायक ललिता कुमारी, संजीत कुमार, मोहम्मद सरफराज, मो खुर्शीद अंसारी ने भी काली पटृी लगा विरोध प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *