ब्यूरो रिपोर्ट
यूपी की पीसीएस पदाधिकारी ज्योति मौर्य का मामला अभी सोशल मीडिया में छाया हुआ है। इसी मामले के तर्ज पर साहिबगंज की कल्पना भी अपने बेरोजगार पति को छोड़कर फरार हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार बांझी बाजार निवासी कन्हाई पंडित की शादी करीब 14 साल पहले हिंदू रीति रिवाज से कल्पना देवी के साथ हुई थी। अशिक्षित लड़का अपनी पत्नी को जमशेदपुर में रखकर एएनएम की पढ़ाई करवाई । कई प्राइवेट अस्पतालों में पढ़ाई के बाद कल्पना ने नौकरी भी किया। इस बीच पत्नी को पढ़ाने में कर्ज अधिक होने के कारण कन्हाई पंडित कमाने के लिए गुजरात चला गया था। लौटकर आया तो पत्नी का व्यवहार बहुत अच्छा नहीं पाया। बात बात में वह अपने पति से झगड़ रही थी। और बाद में वह एक अन्य लड़के के साथ भाग गई है। बेचारा पति अपनी पत्नी की खोज में थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई लेकिन वहां भी उसे अभी तक निराशा ही मिला है। गुरुवार को एसडीपीओ कार्यालय से उस लड़के को फोन गया है कि वह अपनी पूरी जानकारी के साथ ऑफिस पहुंचे। ऑफिस पहुंचने पर सदर एसडीपीओ ने प्रारंभिक पूछताछ के बाद उसे फिर से गांव के कुछ गवाह को लेकर ऑफिस आने की बात कही है।
