• Tue. Sep 26th, 2023

छात्रा से छेड़खानी के आरोप में कोचिंग के छात्रों ने कोचिंग के शिक्षक को कपड़े उतरवाकर बेल्ट से पीटा, वीडियो वायरल

ByFocus News Ab Tak

Jul 9, 2023

ब्यूरो रिपोर्ट

पूर्वी चम्पारण जिले के घोड़ासहन थाना क्षेत्र में स्थित एक कोचिंग संस्थान के शिक्षक की उसके ही छात्रों द्वारा पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। शिक्षक पर अश्लीलता का आरोप लगाकर उसके ही छात्र बेल्ट आदि से पिटाई करते दिख रहे हैं। वायरल विडियो में गुस्साए छात्र आरोपी शिक्षक अभिमन्यु कुमार को एक बगीचे में लेकर जाते हैं और फिर उसकी बेल्ट से पिटाई करते हैं।

हालांकि वायरल वीडियो घोड़ासहन स्थित एक निजी कोचिंग संस्थान के निकट की बताई जा रही है। वहीं सभी छात्र और शिक्षक एक ही गांव के रहने वाले हैं। वायरल वीडियो में छात्रों का आरोप है कि पढ़ाई के दौरान कोचिंग के शिक्षक अभिमन्यु कुमार उनके साथ अश्लील हरकत करते है और अमर्यादित बातें करते है। शिक्षक अभिमन्यु की करतूत से परेशान होकर छात्र उसे बहाने से बुलाकर एक बगीचे में ले गए और दोस्तों के साथ मिलकर उसकी जमकर पिटाई की और पिटाई का वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया।

वहीं शिक्षक अभिमन्यु कुमार का कहना है कि पिछले दिनों उसने छात्रों को शरारत करने पर डांटा था। इसी से नाराज होकर बात करने के बहाने उसे बुलाकर बगीचे में ले गए और मारपीट शुरू कर दी। हालांकि इस मामले में फिलहाल पुलिस को किसी तरह की शिकायत नहीं मिली है। वहीं पुलिस ने कहा है कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *