• Tue. Sep 26th, 2023

राजगीर में मुख्य मंत्री के बैनर पोस्टर से गायब हुए उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव

ByFocus News Ab Tak

Jul 9, 2023

ब्यूरो रिपोर्ट

नालंदा के मलमास मेले का निरीक्षण करने राजगीर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार. बैनर पोस्टर से तेजस्वी गायब. 18 जुलाई से शुरू हो रहे राजकीय राजगीर मलमास मेला की तैयारी का जायजा लेने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज राजगीर पहुंचे. सड़क मार्ग से मुख्यमंत्री करीब 1 बजे राजगीर पहुंचे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मलमास मेला शुरू होने के पूर्व दूसरी बार राजगीर आ रहे हैं. इसके पहले दो जून को मलमास मेले की तैयारी का निरीक्षण करने मुख्यमंत्री राजगीर पहुंचे थे. जिला प्रशासन के द्वारा भी लगातार मलमास मेला की तैयारी को लेकर निरीक्षण किया जा रहा है. डीएम शशांक शुभंकर डे टु डे कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं. आने वाले श्रद्धालुओं के किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए स्टेट गेस्ट हाउस मैदान में टेंट सिटी का निर्माण किया जा रहा है. इसके अलावे राजगीर स्थित सरस्वती नदी एवं वैतरणी नदी की उड़ाही कर घाटों का जीर्णोद्धार कराया गया है. एक महीने तक 33 कोटि देवी देवता राजगीर में ही प्रवास करते हैं. इसे लेकर देश के कोने-कोने से साधु संत शाही स्नान और लक्ष्मी नारायण मंदिर में पूजा को लेकर राजगीर पहुंचते हैं. साधु संतों के आवासन के लिए भी अलग से व्यवस्था की जा रही है. राजगीर आने वाले श्रद्धालुओं को पहली बार पीने के लिए शुद्ध गंगाजल उपलब्ध कराया जाएगा. इसके लिए जगह जगह पर गंगाजल के नल की व्यवस्था की गई है. मुख्यमंत्री राजगीर पहुंचकर सबसे पहले वैतरणी घाट गए. जहां उन्होंने वैतरणी नदी में की गई उड़ाही और बनाए गए घाटों का निरीक्षण किया. इसके बाद ब्रह्म कुंड परिसर पहुंचे, जहां उन्होंने बारीकी से किए गए कार्यों का निरीक्षण किया. ब्रह्मकुंड परिसर में सप्तधारा का निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने गर्म पानी का सेवन भी किया. राजगीर में आने वाले श्रद्धालुओं को इस बार गंगाजल पीने के लिए मिलेगा. जिसका शुभारंभ भी नीतीश कुमार के द्वारा किया गया. पूरे परिसर का मुख्यमंत्री ने घूम घूम कर जायजा लिया. हालांकि वे मीडिया से बिना मुखातिब हुए ही पटना लौट गए. मलमास मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए टेंट सिटी की व्यवस्था, शुद्ध गंगाजल, स्वच्छ शौचालय व स्नानागार, प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावे उनकी सुरक्षा के लिए केंद्रीय नियंत्रण कक्ष, 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे से निगरानी भी की जाएगी. राजगीर में एक और देखने वाली दिलचस्प चीज दिखी जहाँ होर्डिंग और बैनर में सिर्फ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही नजर आए, जबकि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की तस्वीर कहीं नहीं दिखी. कुछ दिनों से चल रहे जदयू और राजद के बीच सियासी उठापटक के बीच बैनर पोस्टर में यह साफ संकेत दे रहे हैं कि महागठबंधन में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *