• Tue. Sep 26th, 2023

शराब के साथ चिकित्सक की गिरफ्तारी मामले को दबाने के मामले में तीन अवर निरीक्षक निलंबित

ByFocus News Ab Tak

Jul 10, 2023

अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी, शराब के साथ चिकित्सक की गिरफ्तारी मामले में लीपापोती करने के मामले में तीन अवर निरीक्षक को पुलिस अधीक्षक मनोज तिवारी ने निलंबित कर दिया है। शराब के साथ गिरफ्तार चिकित्सक को बचाने का दरोगा ने प्रयास किया था।, निलंबित किये गए दरोगा में यशवंत कुमार सिंह, प्रवीण कुमार ,राज शेखर शामिल है।

क्या है ? पूरा मामला

सोनबरसा थाना क्षेत्र के सोनबरसा से शनिवार की रात एक निजी चिकित्सक के साथ दो लोगों को पुअनि प्रवीण कुमार के नेतृत्व में शराब के साथ नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद तीनों को मेडिकल जांच कराई गई। मेडिकल जांच के बाद मामला दर्ज कर पुलिस ने तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार
लोगों की पहचान बस स्टैंड स्थित निजी क्लीनिक
जीवन ज्योति के चिकित्सक अनिल कुमार व मेहसौल ओपी के कांटा चौक निवासी सोनेलाल पासवान के पुत्र अनिल कुमार व परसौनी थाना क्षेत्र के अफजल हुसैन के पुत्र मोहम्मद मुस्ताक आलम एवं सहियारा थाना क्षेत्र के मटियार कला निवासी सुदामा महतो के पुत्र साजन कुमार के रूप में हुई हैं। पुलिस ने नेपाल की ओर से आर रही बीआर 07 एक्स 7058 से नंबर की वैगनआर से तीनों को शराब सेवन के साथ साथ दो बोतल विदेशी शराब बरामद की गई। मामले को लेकर गिरफ्तारी के बाद से ही सोनबरसा थाना में गहमागहमी का माहौल बना रहा। सूत्रों के अनुसार गिरफ्तारी के बाद तीनों को चालान व प्राथमिकी रिपोर्ट न्यायालय में पेशी की गई थी। दोपहर बाद चालान व प्राथमिकी में अंतर होने के कारण कथित तौर पर मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत विशेष जज ने प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष सुचित्रा कुमारी को फटकार भी लगाई गई थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *